Star khabre, Entertainment; 16th December : कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और एंटनी थाटिल (Antony Thattil) ने हाल ही में दो बार शादी रचाई है। कपल ने गोवा में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। इसके बाद क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की है। कपल की दूसरी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे को लिपलॉक कर रहे हैं जिसे देख कुछ ट्रोलर्स उन्हे ट्रोल कर रहे हैं।
क्रिश्चियन रीति-रिवाज से की शादी
साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल (Antony Thattil) के साथ शादी रचाई है। कपल ने 15 दिसंबर को शादी की थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सफेद गाउन में कीर्ति प्रिंसेस की तरह लग रही हैं। तस्वीरों में उन्होंने हाथ में गुलदस्ता पकड़ा हुआ था और उनके बगल में उनके पिता भी साथ में दिख रहे हैं। क्रिश्चियन वेडिंग के दौरान कपल ने संस्कृति की परंपरा के हिसाब से सफेद रंग की ड्रेस में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
कीर्ति और एंटनी को लिपलॉक तस्वीरों पर लोगों ने किया ट्रोल
कीर्ति और एंटनी की क्रिश्चियन वेडिंग के बाद कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में कपल डांस कर रहे हैं। इस दौरान कपल एक-दूसरे के साथ लिपलॉक भी करते हैं। फैंस को उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। वहीं कुछ लोग कीर्ति और एंटनी को लिपलॉक तस्वीरों पर ट्रोल कर रहे हैं। इन तस्वीरों पर एक यूजर ने लिखा, ‘ये क्या हो रहा है।’, एक ने लिखा, ‘संस्कृति का अपना हो रहा है।’ इसके साथ कई यूजर ने दिल टूटने वाला कॉमेंट किया है।
हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी
क्रिश्चियन रीति-रिवाज से पहले कीर्ति सुरेश ने 12 दिसंबर को गोवा में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। इस दौरान उन्होंने सिर्फ करीबी दोस्तों और परिवार के लोगों ही मौजूद थे। गोवा की शादी की तस्वीरों में दोनों अपने डॉग के साथ पोज देते हुए नजर आए। बता दें कि कपल एनिमल लवर हैं कीर्ती के इंस्टाग्राम पर डॉगी के साथ कई तस्वीरें पोस्ट हैं। कीर्ति और एंटनी ने लगभग 15 साल के रिलेशन में होने के बाद शादी की है। कपल की शादी से फैंस काफी खुश हैं।
News Source : E24