Star khabre, Entertainment; 2oth December : ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ वेब सीरीज इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। 22 नवंबर हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई ये सीरीज आज भी बवाल काट रही है। हर हफ्ते इस सीरीज का एक एपिसोड रिलीज किया जाता है। इसकी मेन एक्ट्रेस काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं। पहले इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वाली ये एक्ट्रेस ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ सीरीज से हिट हो गई है। जी हां हम बात कर रहे हैं सीरीज में ‘शान्विका चौहान’ का किरदार निभाने वाली संचिता बसु की। आइए आपको हम संचिता के जीवन से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं।
बिहार में पली-बढ़ी
संचिता बसु बिहार के सलखुआ प्रखंड की रहने वाली हैं। एक्ट्रेस भागलपुर में पली-बढ़ी हैं। एक्ट्रेस ने माउंट कार्मल स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है। वहीं 24 मार्च 2004 में जन्मीं संचिता की उम्र भले ही कम हो लेकिन उनके टैलेंट के दर्शक काफी दीवाने हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों में फॉलोअर्स हैं।
रील्स से की शुरुआत
संचिता ने अपने करियर की शुरुआत टिक टॉक से रील्स बनाने से की थी। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना शुरू किया। आज उनके इंस्टाग्राम पर 4.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। संचिता ने साल 2022 में तेलुगु सिनेमा से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। एक्ट्रेस की तेलुगु-कॉमेडी फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ से डेब्यू किया।
एक सीरीज ने किया फेमस