star khabre, Haryana; 27th December : हरियाणा के यमुनानगर में गुरुवार (26 दिसंबर) को जिम के बाहर हुए डबल मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। नोनी राणा नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इसे लेकर पोस्ट की गई। हालांकि दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता।
पोस्ट में लिखा- ‘जय बजरंग बली राम-राम सभी भाइयों को। मैं नोनी राणा, जो आज यमुनानगर में लक्खा सिंह खेड़ी में हत्या हुई है, इसकी जिम्मेदारी मैं, मेरा भाई रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ लेते हैं। यह हमारे काम में दखलंदाजी करते थे। मैंने इसको पहले फोन कर समझाया भी था पर इसको समझ नहीं आई।
जो हमारे दुश्मन के साथ बैठेगा, वो सब मरेंगे। जो इनमें बचा है, वो दुनिया के किसी भी कोने में चला जाए, उसे मरना पड़ेगा। इंतजार करे, फिर नजारा देखने लायक होगा।’
उधर, इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान ताजेवाल गांव निवासी अरबाज और छछरौली निवासी हांडा के रूप में हुई है। आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
नकाबपोश बाइक सवारों ने मारी गोलियां
एक दिन पहले गुरुवार को यमुनानगर जिले के रादौर में पड़ने वाले खेड़ी लक्खा सिंह गांव में नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने जिम के बाहर 3 युवकों पर फायरिंग की थी। युवक एक्सरसाइज करने के बाद अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठ रहे थे। हमलावरों ने उन पर 30 से 40 राउंड फायरिंग की। इसके बाद हमलावर फरार हो गए।
तीनों घायल युवकों को तुरंत नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने यमुनानगर के गोलानी गांव के वीरेंद्र कुमार और उत्तर प्रदेश के बड़ौत के पंकज कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि यमुनानगर के उनहेड़ी गांव के अर्जुन को इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। तीनों युवक शराब कारोबारी मोनू राणा के साथी थे। मोनू राणा और गैंगस्टर काला राणा में रंजिश है।
CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
जिम के बाहर फायरिंग की घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। CCTV के मुताबिक तीनों युवक जिम से निकलने के बाद गाड़ी के पास पहुंचे। इस दौरान जब वह गाड़ी में बैठने के लिए खिड़की खोलने लगे तो उन पर फायरिंग शुरू कर दी गई। 2 युवक जिम की तरफ भागे, जबकि कंडक्टर साइड बैठने पहुंचा युवक सड़क पर भागने लगा।
इस दौरान शॉल ओढ़े हुए आया हमलावर उसे गोलियां मारता रहा। इससे युवक सड़क पर गिर गया। इसके बाद शॉल ओढ़े 3 हमलावर आए और जान बचाने के लिए छिपे दोनों युवकों पर फायरिंग करते रहे। इस दौरान एक हमलावर ने सड़क पर गिरे युवक को दोबारा गोलियां मारीं। हमलावर पिस्टल चेंज करते हुए भी दिखे।
पुलिस ने 4 टीमों का गठन किया
फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। घटनास्थल से करीब 50 खोल बरामद हुए। पुलिस ने खोल कब्जे में ले लिए। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 टीमों का गठन किया था। इसके तहत गुरुवार रात को पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ लिया। बाकी आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
News Source : DainikBhaskar