Star khabre, Haryana; 16th January : हरियाणा में आज यानी 16 जनवरी 2025 से स्कूल खुल गए हैं। सरकार ने ठंड और कोहरे को देखते हुए 15 जनवरी तक सूबे के सभी स्कूल बंद (हरियाणा में सर्दियों की छुट्टियां) करने के आदेश दिए थे। राज्य के सभी स्कूल पहले की तरह अपने पुराने समय पर ही खुलेंगे। शिक्षा विभाग ने फिलहाल हरियाणा में शीतकालीन अवकाश की समय अवधि बढ़ाने के बारे में कोई नया फैसला नहीं लिया है।
हरियाणा में कुछ स्कूल ऐसे हैं जहां सुबह और शाम दो शिफ्टों में कक्षाएं लगती हैं। सुबह की शिफ्ट का समय और दोपहर बाद की शिफ्ट का समय तय किया गया है. सीएमओ हरियाणा ने इस बारे में बताया कि एकल शिफ्ट वाले स्कूल सर्दियों में सुबह साढ़े 9 से दोपहर साढ़े 3 तक चलेंगे, जबकि दो शिफ्ट वाले स्कूल पहली शिफ्ट में सुबह 7:55 से 12:30 तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 12:40 से शाम 5:15 तक लगेंगे।
वहां कुरुक्षेत्र में स्कूल 18 जनवरी को खुलेंगे. प्रखंड शिक्षा अधिकारी को आदेश का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया गया है। वहीं अंबाला जिला शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर घोषणा की है कि अंबाला के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 16 और 17 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ाया जा रहा है। यानी अंबाला में 18 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। इससे पहले सरकार ने हरियाणा में सर्दियों की छुट्टियां 15 जनवरी 2025 तक करने के आदेश जारी किए थे, लिहाजा आज से हरियाणा के सभी स्कूल खुल गए हैं.
News Source : PunjabKesari