Star khabre, Chandigarh; 19th January : चंडीगढ़ में एक दंपती ने 50 लाख रुपए का लोन लेकर बैंक को चूना लगा दिया। थाना-3 पुलिस ने बैंक की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारी सतपाल कुमार की शिकायत पर आशीष मोहन गुप्ता और उनकी पत्नी के खिलाफ धारा 406, 420 और 120-बी के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी दंपती सेक्टर-27ए के मकान नंबर 161 में रहते हैं।
आरोपी दंपती ने 31 जुलाई 2006 को मोहाली में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बैंक से 50 लाख रुपए का लोन लिया था। उन्होंने बैंक को सभी जरूरी दस्तावेज जमा कराने का वादा किया था। शुरुआत में कुछ किस्त जमा कराने के बाद उन्होंने भुगतान बंद कर दिया।
मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी दंपती ने बैंक में गिरवी रखी प्रॉपर्टी को धोखे से किसी और के नाम बेच दिया। जैसे ही बैंक को इस धोखाधड़ी का पता चला, उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
News Source : DainikBhaskar