Star khabre, Entertainment; 19th January : सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को मुबंई पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस ने आरोपी की 14 दिनों की कस्टडी की मांग की थी। इस मामले में कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने शक जताया है कि आरोपी बांग्लादेशी है।
कोर्ट में आरोपी की पहचान कराई गई
मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां जज ने आरोपी से उसका नाम पूछा। आरोपी ने अपना नाम बताया, जिसके बाद कोर्ट ने उसका चेहरा दिखाने आदेश दे दिया है। कोर्ट ने आरोपी से पूछा कि क्या उसे पुलिस के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज करानी है। इस पर आरोपी ने “नहीं” में जवाब दिया।
बांग्लादेश अवैध रूप से भारत आया घुसपैठिया
पुलिस जांच में शक जताया जा रहा है कि बांग्लादेश से छिपे रास्तों से भारत में घुसकर आया है। अब यह जांच की जा रही है कि उसे भारत में आने में किसने मदद की है। इसके अलावा,भारत में उसकी पहचान के और कौन लोग मौजूद हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है।
पुलिस ने 14 दिन की कस्टडी मांगी
आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस ने आरोपी की 14 दिनों की कस्टडी की भी मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच के लिए अभी कई और सबूत जुटाने बाकी हैं।
सबूत की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस को हमले की जगह से एक चाकू के बचे हुए टुकड़े के बरामद किया है जिसे आरोपी ने कथित तौर पर हमले के दौरान इस्तेमाल किया था। इसके अलावा, लीलावती अस्पताल से सैफ अली खान के शरीर से निकला चाकू भी पुलिस के पास मौजूद है। हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू तीन टुकड़ों में टूट गया था। पुलिस के पास दो टुकड़े मौजूद हैं, जबकि एक टुकड़े की अभी भी तलाश की जा रही है। सैफ पर किए गए हमले के दौरान आरोपी ने जो कपड़े पहने थे वो छिपा दिए गए हैं। पुलिस उन कपड़ो की भी तलाश में जुटी हुई है।
News Source : E24