Star khabre, Haryana; 22nd January : हरियाणा के फरीदाबाद में बुधवार को नाबालिग लड़की की हत्या करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया। पहले उन्होंने डबुआ थाने का घेराव किया। इसके बाद पास में ही स्थित फरीदाबाद NIT विधानसभा सीट से BJP विधायक सतीश फागना के ऑफिस के बाहर पहुंचे।
यहां लड़की के परिवार वालों ने ऑफिस के बाहर लगे होर्डिंग फाड़ दिए। होर्डिंग्स को जमीन पर गिराकर चप्पल-जूतों से पिटाई की और उन पर कूड़ा भी डाल दिया। लोगों ने विधायक सतीश फागना पर अनदेखी के आरोप लगाए। लोगों के प्रदर्शन के चलते डबुआ चौक पर आधे घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा।
परिवार के सदस्य दीनदयाल गौतम ने बताया कि हमने पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो DCP ऑफिस के बाहर धरने देंगे। पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है। युवक ने लड़की के टुकड़े कर दिए। 4 दिन हो गए पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही। उसके साथ एक लड़का और था, लेकिन एक पर ही मामला दर्ज हुआ। पुलिस उनसे भी बातचीत के लिए घर नहीं आई।
अब सिलसिलेवार ढंग से लड़की की हत्या का मामला जानिए
2024 में लड़की को घर से बहलाकर ले गया
अप्रैल 2024 में पवन डबुआ कॉलोनी की रहने वाली खुशनुमा (15) को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। उस समय लड़की की मां के बयान पर अज्ञात युवक के खिलाफ IPC की धारा 363 का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पवन को 20 अप्रैल 2024 को थाना बिछोर इलाके से गिरफ्तार कर लड़की को सकुशल बरामद कर लिया था।
18 जनवरी को घर में घुसा युवक
खुशनुमा 18 जनवरी 2025 को अपने घर पर मौजूद थी। इसी दौरान पवन नाम का युवक घर में घुस आया और खुशनुमा के गले और चेहरे पर चाकू से वार किए। मौके पर ही खुशनुमा की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पवन वहां से भाग चुका था।
शादी न करने पर हत्या की
डबुआ कॉलोनी के रहने वाले अभिषेक ने बताया था कि खुशनुमा की एक बहन और एक भाई है। वह सबसे बड़ी थी। हत्या करने वाला पवन लंबे समय से खुशनुमा पर शादी का दबाव डाल रहा था। खुशनुमा उसे शादी के लिए मना करती थी। वह खुशनुमा को जान से मारने की धमकियां भी देता था। खुशनुमा के परिवार को भी पता था कि पवन उसे परेशान कर रहा है।
डबुआ थाना पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर पवन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।
कमिश्नर बोले- 5 टीमें जांच कर रहीं
पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें गठित की गई हैं। जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
News Source : DainikBhaskar