Star khabre, Chandigarh; 23rd January : चंडीगढ़ में मेयर के चुनाव को लेकर हलचल जारी है। बुधवार को आम आदमी पार्टी के मेयर इसी उथल पुथल में निगम हाउस मीटिंग 24 तारीख को बुलाने की तैयारी में थे। लेकिन उस पर एडमिनिस्ट्रेशन ने रोक लगा दी है।
एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जानकारी दी गई है कि अब नए मेयर ही हाउस की मीटिंग कर सकते हैं। इलेक्शन तक अब कोई भी मीटिंग नहीं हो पाएगी। इसी बात को लेकर AAP के खेमे में कल से खलबली मची हुई है।
AAP 25 जनवरी को करेगी नामांकन
बीजेपी और कांग्रेस के मेयर चुनावों के नामांकन के बाद अब आम आदमी पार्टी मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करेगी। जिसमें 6 महिलाओं ने अपनी दावेदारी की है। इनमें जसविंदर कौर, अंजू कटियाल, पूनम देवी, सुमन, प्रेम लता और नेहा का नाम शामिल है। इन्हीं में से किसी एक का चेहरा 25 जनवरी को घोषित कर दिया जाएगा।
News Source : DainikBhaskar