Star khabre, Chandigarh; 6th February : चंडीगढ़ पुलिस ने वहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से 2 कार भी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए वाहन चोर की पहचान 24 वर्षीय आरोपी शुभम अरोड़ा के रूप में हुई है, जो कार चोरी के मामले में शामिल था।
पुलिस ने दो कारें बरामद की हैं, जिनमें से एक कार का नंबर प्लेट (CH01BJ8230) फर्जी था। कार असल में मोहाली की ओरिजिनल नंबर की थी जो कि सत्या देवी के नाम से रजिस्टर्ड है। पूछताछ में शुभम ने बताया कि उसने यह कार 31 जनवरी को फेस 7 मोहाली से चुराई थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी शुभम को सेक्टर-31 पुलिस स्टेशन की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक कार को 31 जनवरी 2025 की रात को मोहाली के फेज-7 से चोरी किया था।
पुलिस ने दो कारें बरामद की हैं
- पीबी-65सी-3846 नंबर की मारुति 800
- पीबी-65एफ-2680 नंबर की मारुति 800
पहले से दर्ज है 7 केस
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर नंबर 34 दर्ज किया गया है, जो कि 4 फरवरी 2025 को चंडीगढ़ के पीएस-31 में दर्ज किया गया था। पुलिस ने यह भी बताया कि इस पर पहले भी चंडीगढ़ के सेक्टर 34, 19 और 39 के थानों मेंं 7 एफआईआर दर्ज हैं।
अदालत में पेश करके भेजा जेल
शुभम पहले भी कई अपराधों में संलिप्त रहा है। इस चोरी के मामले में पकड़े जाने को पुलिस ने अपनी सफलता माना है क्योंकि अब उन्हें पूरा यकीन है कि ट्राइसिटी के कई चोरी के केस सुलझाने में उन्हें मदद मिल सकती है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
News Source : DainikBhaskar