Star khabre, Entertainment; 6th February : महाकुंभ 2025 में दुनियाभर के लोग शामिल हो रहे हैं और संगम में स्नान कर रहे हैं। टीवी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक हर कोई महाकुंभ जा रहा है, जहां से फिल्म स्टार्स की तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस काजोल की बहन और एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने महाकुंभ में संगम में डूबकी लगाई है। तनिषा के संगम से कई वीडियो सामने आई है, जिन्हें देखने को बाद लोग भड़क गए हैं और उनको बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
महाकुंभ में तनीषा का फोटोशूट
दरअसल, हाल ही में तनीषा मुखर्जी ने महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। जहां से उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसके बाद वो ट्रोल रही हैं। दरअसल, तनीषा का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो संगम में डुबकी लगा रही हैं।
डूबकी लगा ट्रोल हुईं एक्ट्रेस (Tanishaa Mukerji Trolled)
इस दौरान वो लाल रंग की साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं। तनीषा संगम में डुबकी लगाते हुए अपना फोटोशूट भी करा रही हैं, इतना ही नहीं इस दौरान टेक और रिटेक भी लेते देखा जा सकता है। तनीषा को संगम में इस तरह की हरकत देख लोग भड़क गए हैं।
ट्रोलर्स का फूटा तनीषा पर गुस्सा
प्रयागराज में तनीषा ने महाकुंभ के दौरान जिस तरह से पवित्र स्नान को फिल्म की शूटिंग बना दिया है, उसे देखकर लोगों का गुस्सा उनपर फूट गया है। महाकुंभ में जहां विदेशी तक आस्था में डूबे दिखे हैं, उस बीच एक्ट्रेस की इस तरह वीडियो बनाने पर लोग गुस्सा हो गए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘क्या ये वहां पार्टी के लिए हैं?’ तो किसी ने कमेंट कर लिखा, ‘क्या आप पूजा करना गए हो या फिल्म का शूट करने।’
News Source : E24