Star khabre, Entertainment; 2nd May : अजय देवगन स्टारर ‘रेड2’ फेम एक्ट्रेस वाणी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। ‘अबीर गुलाल’ का टीजर जारी हुआ था, जिसके बाद से ही उनकी मूवी विवादों में घिर आई। पहलगाम अटैक के बाद हालात ज्यादा खराब हो गए, पाकिस्तानी स्टार्स पर भारत में बैन लग गया है और अब फवाद खान स्टारर ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पर भी रोक लग गई है। वाणी कपूर को पाकिस्तानी एक्टर के साथ काम करने की वजह से काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था और अब एक्ट्रेस ने बीच कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से चर्चा में आ गई हैं।
वाणी कपूर के इंस्टाग्राम पर मिला सबूत
वाणी कपूर और फवाद खान की जोड़ी पहली बार ‘अबीर गुलाल’ में साथ देखने को मिलने वाली थी और यह फिल्म 9 मई को रिलीज होनी थीं। मगर भारत के बाद पाकिस्तान ने भी ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज से हाथ पीछे खींच लिए हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर वाणी कपूर का रिएक्शन आया था और उन्होंने इस घटना की निंदा की थी। मगर पाकिस्तानी स्टार्स के बैन पर एक्ट्रेस ने चुप्पी साध रखी थी, लेकिन इस बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम से अचानक फिल्म ‘अबीर गुलाल’ से जुड़ी सभी पोस्ट को हटा दिया है।
‘अबीर गुलाल’ की सारी पोस्ट हटाई
जी हां, वाणी कपूर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जहां फवाद खान और फिल्म के मेकर्स के साथ एक्ट्रेस ने कई सारी तस्वीरें शेयर की थीं। इसके अलावा ‘अबीर गुलाल’ से जुड़ी कई पोस्ट डाली थी, लेकिन अब वाणी के इंस्टा पर ‘अबीर गुलाल’ से जुड़ा कोई पोस्ट मौजूद नहीं है। वाणी कपूर ने इंस्टाग्राम से पोस्ट हटा दी है और ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि क्या विवाद के बाद एक्ट्रेस ने खुद को ‘अबीर गुलाल’ से अलग कर लिया है। हालांकि इसे लेकर वाणी कपूर की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
पाकिस्तानी स्टार्स पर लगा बैन
फवाद खान समेत पाकिस्तान के तमाम स्टार्स को भारत सरकार ने बैन कर दिया है और उनके सोशल मीडिया अकाउंट को भी इंटरनेट पर ब्लॉक कर दिया है। हानिया आमिर, आतिफ असलम और माहिरा खान जैसे 12 पाकिस्तानी स्टार्स के अकाउंट भारत में ब्लॉक हो चुके हैं।
News Source : E24