Star khabre, Entertainment; 31st December : बिग बॉस के घर में बाथरूम और बेडरूम के काफी चर्चे होते हैं। बिग बॉस 18 में भी कुछ जोड़ियां बन गई हैं, जिनके बीच की मस्ती लोगों को पसंद भी आ रही है। हाल ही में करणवीर मेहरा और चुम दरांग का बाथरूम किस्सा काफी सुर्खियों में रहा। चुम दरांग और करणवीर मेहरा दोनों बाथरूम क्लीन करने की ड्यूटी कर रहे थे। तभी चुम एक बाथरूम में अंदर जाती हैं और करण भी उनकी हेल्प करने के लिए अंदर चले जाते हैं और दरवाजा बंद हो जाता है। अब चुम दरांग ने अपने दोस्तों के सामने खुद रिवील किया है कि जब वो बाथरूम के अंदर करण के साथ थी, तब क्या-क्या हुआ था।
बाथरूम में क्या हुआ?
दरअसल, बाथरूम से बाहर आने के बाद चुम दरांग शिल्पा और श्रुतिका के साथ बेडरूम एरिया में बैठी होती हैं और अंदर क्या हुआ बता रही थीं। चुम उन दोनों से कहती हैं कि अभी करण और हम दोनों बाथरूम साफ कर रहे थे तो एग्जॉस्ट फैन ऑफ हो गया, कितना इरिटेटिंग है न? बाथरूम साफ करने घुसे है हम लोग क्या बात करेंगे अंदर?
करण-चुम ने किस किया?
चुम दरांग की बात को सुनकर शिल्पा कहती हैं कि ये लोग 18 साल से कर रहे हैं, उन्हें पता है, क्या करना है। उनको हम क्या बोलेंगे। तभी श्रुतिका मस्ती करते हुए चुम से बोलती हैं कि आज करण का बर्थडे हैं न तो इन्होंने फैन बंद कर दिया। अभी तू समझ रही है न क्यों? तूने कुछ बर्थडे किस दिया? श्रुतिका की बात सुनकर चुम भी चुप नहीं रहती हैं और कहती हैं कि हां दिया न यहां पर दिया और वहां पर भी दिया। इस बात को सुनकर श्रुतिका हंसने लगती हैं।
श्रुतिका और चुम की बातों के बीच शिल्पा टपाक से कहती हैं कि बाथरूम में देने की क्या जरूरत थी? श्रुतिका फिर चुम से बोलती है कि वो वाला पप्पी? चुम मना कर देती हैं, तो श्रुतिका बोलती हैं कि अच्छा हुआ मेकर्स ने एग्जॉस्ट फैन बंद कर दिया, वरना बर्थडे की एक्साइटमेंट में कुछ और भी हो सकता था।
News Source : E24