Star khabre, Haryana; 5th March : हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिला के शाहाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक महिला सरपंच के साथ विवाद के चलते सरकार ने संबंधित BDPO को निलंबित कर दिया है। इस संदर्भ में सरकार द्वारा जारी आदेश पत्र की पुष्टि जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने की है।
जानकारी के अनुसार महिला सरपंच ने हाल ही में जिला प्रशासन को शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बीडीपीओ ने गांव में पेड़ कटाई के एक मामले में ₹1,00,000 की रिश्वत मांगी और कहा कि यह मामला रद्द कर दिया जाएगा।
इसके अलावा, महिला सरपंच के पति ने भी बीडीपीओ पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें उन्होंने कहा कि अधिकारी ने उनकी पत्नी को रात में मिलने के लिए बुलाया और जब वे दोनों उनसे मिलने पहुंचे, तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया।