Star khabre, National; 8th February : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है। आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया हार गए हैं। केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हार का सामना करना पड़ा है, जबकि मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से हार मिली है। दूसरी ओर, कालकाजी सीट से AAP की आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को हराकर पार्टी की लाज बचा ली है।
बीजेपी की रेखा गुप्ता शालीमार बाग सीट से 29,595 वोटों से जीत गई हैं। वहीं, बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 3,182 वोटों से हराया है।
इससे पहले के अपडेट के अनुसार, कांग्रेस का खाता खुलने की संभावना भी कम नजर आ रही है, और पार्टी के कई बड़े नेता भी पीछे चल रहे हैं। पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार बीजेपी की बढ़त साफ दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे भाजपा मुख्यालय पहुंचने की संभावना है, क्योंकि पार्टी दिल्ली चुनाव में आरामदायक जीत की ओर बढ़ रही है।
दिल्ली में बीजेपी की जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “दिल्ली के दिल में मोदी हैं। दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को ध्वस्त कर दिया है और दिल्ली को ‘आप-दा’ मुक्त करने का काम किया है। दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सिखाया है, जो देशभर में झूठे वादे करने वालों के लिए एक उदाहरण बनेगा। यह दिल्ली में विकास और विश्वास के नए युग की शुरुआत है।
शाह ने कहा, ‘दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हो चुका है, यह अहंकार और अराजकता की हार है। यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है।’ इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी अपने सभी वादे पूरे करके दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है।
रूझान
BJP – 48
AAP – 22
CON – 00
OTH – 00
LIVE UPDATES:
– दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने बहुमत पार कर लिया है. बीजेपी की 47 सीटों पर बढ़त है। इस बीच, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे हैं।
– जीत के बाद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली की जनता का धन्यवाद किया
– शकूर बस्ती सीट से AAP के सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं। शालीमार बाग से बीजेपी की रेखा गुप्ता 29595 वोटों से चुनाव जीत गई हैं।
– कालकाजी सीट से आतिशी ने रमेश बधूड़ी को हराया
– प्रवेश वर्मा ने 4025 वोटों से केजरीवाल को हराया
– जीत के बाद अमित शाह से मिल रहे हैं प्रवेश शर्मा
– नई दिल्ली सीट से हारे अरविंद केजरीवाल, प्रवेश वर्मा ने जीत हासिल की
– AAP नेता मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा सीट से हार स्वीकार की है। उन्होंने कहा, जंगपुरा ने प्यार, मोहब्बत और समान दिया, करीब 600 वोट से पीछे रह गया।
– जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं। हालांकि, आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। वहीं, नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल और कालकाजी सीट पर आतिशी भी पीछे चल रही हैं।
– कोंडली विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने जीत हासिल की
– दिल्ली चुनाव में पहला नतीजा आ गया है। कस्तूरबा नगर सीट से बीजेपी के नीरज बसोया ने जीत दर्ज की है। बीजेपी अब तक 46 सीटों पर आगे है। AAP 24 सीटों पर आगे है।
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज शाम 7 बजे भाजपा मुख्यालय पहुंचने की संभावना है, क्योंकि पार्टी दिल्ली चुनाव में आरामदायक जीत की ओर बढ़ रही है। अगर भाजपा जीतती है, तो उसका 27 साल का सत्ता का सूखा खत्म हो जाएगा।
– ‘AAP का सफाया होना चाहिए था, वही हो रहा है’- रमेश बिधूड़ी
– आम आदमी पार्टी के लगभग सभी बड़े चेहरे अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज, आतिशी, सोमनाथ भारती, सत्येंद्र जैन, अवध ओझा अपनी-अपनी सीटों पर बीजेपी से पिछड़ रहे हैं।
– दिल्ली चुनाव के रुझानों पर बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि केजरीवाल अब वापस तिहाड़ जेल जाएंगे
– ओखला सीट से अमानतुल्लाह खान बहुत आगे, भाजपा और कांग्रेस को पीछे छोड़ा
– AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल 300 वोटों से पिछड़ गए हैं।
– दिल्ली चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया आई है। प्रियंका ने कहा, मुझे जानकारी नहीं है. मैंने अभी तक चेक (चुनावी रुझान) नहीं किया है।
– आतिशी और रमेश बिधूड़ी में कांटे की टक्कर, फिल्हाल रमेश आगे चल रहे
– चुनाव आयोग के रुझानों में भाजपा को 42 सीटें, AAP- 27 पर
दिल्ली भाजपा कार्यालय में मिठाइयां आनी शुरू, जश्न की तैयारी में जुट गए समर्थक
– ओखला में BJP लगातार आगे, ग्रेटर कैलाश में सौरभ भारद्वाज पीछे
– मनीष सिसोदिया भी 1800 वोटों से आगे निकले, आतिशी अभी भी पीछे चल रही
– केजरीवाल ने 254 वोटों से बढ़त बनाई, प्रवेश शर्मा को पीछे छोड़ा
– 2020 में केजरीवाल को 46, 758 वोट मिले थे, इस बार फिर आगे निकले
– 2020 में आतिशी को 55, 897 वोट मिले थे, इस बार कालकाजी सीट से भाजपा के रमेश बिधूड़ी 1,245 वोटों से आगे
– चुनाव आयोग के आंकड़ों में BJP 28 सीटों से आगे, AAP सिर्फ 9 सीटों पर
– केजरीवाल और प्रवेश वर्मा के बीच 74 वोट का फासला
– आप नेता सत्येंद्र जैन आगे चल रहे, भाजपा के करनैल सिंह और कांग्रेस के सतीश लूथरा को छोड़ा पीछे
– शुरुआती रुझान: बीजेपी-47, AAP-22, कांग्रेस-01
– केजरीवाल के पैंतरे बता रहे थे कि वे चुनाव हार चुके हैं : सिरसा
– दिल्ली वालों के दिल में खिल रहा ‘कमल’, भाजपा का 27 साल का सूखा खत्म
– केजरीवाल 1500 वोटों से पीछे चल रहे, कैलाश गहलोत और कपिल मिश्रा आगे
– रुझानों में BJP बहुमत के पार… बहुमत के लिए 36-81 सीटें चाहिए, जबकि भाजपा 38 सीटों पर आगे चल रही
– ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज आगे चल रहे हैं। ओखला से अमानतुल्लाह खान आगे, सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत आगे हैं। करावल नगर से कपिल मिश्रा आगे चल रहे हैं। मोतीनगर से बीजेपी के हरीश खुराना आगे हैं। राजौरी गार्डन ने मनजिंदर सिंह सिरसा ने बढ़त बनाई है।
– पोस्टल बैलेट के नतीजों में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी पीछे चल रहे।
– दिल्ली चुनाव रिजल्ट के शुरुआती रुझान आ रहे हैं। अभी दिल्ली दंगल में भाजपा आगे चल रही है। भाजपा 18 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी अभी 13 सीटों पर है। चांदनी चौक पर भी भाजपा को बढ़त है. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया अपनी सीट से पीछे हैं। मालवीय नगर से भाजपा के सतीष उपाध्याय पीछे चल रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए इस बार 13,766 मतदान केंद्रों पर हुई थी वोटिंग
दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार 5 फरवरी को राजधानी के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच 13,766 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई थी।
दिल्ली चुनाव के मतगणना केंद्रों में मोबाइल फोन का उपयोग वर्जित होगा
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हमने मतगणना के दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मतगणना केंद्रों के अंदर केवल अधिकृत कर्मियों को ही जाने की अनुमति होगी, जहां मोबाइल फोन का उपयोग सख्त वर्जित होगा।
News Source : PunjabKesari