Star khabre, Entertainment; 29th November : दिव्या प्रभा के एमएमएस वीडियो लीक की वजह से इंडस्ट्री में सनसनी मच गई है। दिव्या प्रभा ही नहीं हैं जिनका एमएमएस वीडियो लीक हुआ है। बीते दिनों कई पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर्स जैसे कंवल आफताब, मिनाहिल मलिक और इम्शा रहमान के प्राइवेट वीडियो भी लीक हुए थे। अचानक से स्टार्स के प्राइवेट वीडियो लीक इंटरनेट पर बड़े सवाल खड़े करता है कि आखिर ये कैसे हो रहा है। दिव्या प्रभा जिनका एमएमएस वीडियो लीक होने के दावे किए जा रहे हैं इसपर एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि कौन हैं दिव्या प्रभा?
कौन हैं दिव्या प्रभा?
दिव्या प्रभा का जन्म केरल के त्रिशूर में हुआ है। एक्ट्रेस अपने करियर में नॉन कमर्शियल और आर्ट हाउस फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाती है। दिव्या प्रभा के इंस्टाग्राम पर 322k फॉलोअर्स हैं। इनकी सबसे ज्यादा फेमस और सफल फिल्में ‘टेक ऑफ’ और ‘थमाशा’ हैं। साल 2015 में एक्ट्रेस को टीवी सीरियल ‘ईश्वरन साक्षीयी’ में बेस्ट सेकंड एक्ट्रेस का केरल राज्य टेलीविजन अवॉर्ड मिला था। दिव्या प्रभा को साल 2022 में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ‘एरियिप्पु’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था। महेश नारायणन का प्रीमियर कॉनकोर्सो इंटरनैजियोनेल (इंटरनेशनल कॉम्पटीशन सेक्शन) में हुआ था और उन्हें गोल्डन लेपर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। प्रभा की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ में एक्टिंग की तो दुनियाभर में तारीफ हो रही है।
दिव्या प्रभा का फिल्मी करियर
दिव्या प्रभा की फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस- लोकपाल, मुंबई पुलिस, कोल्ड स्टोरेज, सिम, इतिहास, कायल, भैया भैया, पियानोवादक, वेत्ता, कम्मारा संभवम, नॉनसेंस, प्रथी पूवनकोझी, निजल, मलिक, कोडियिल और फैमिली जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। दिव्या प्रभा की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ 21 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में दिव्या के अलावा कानी, हृदय हारून, अज़ीस नेदुमंगद, टिंटुमोल जोसेफ और आनंद सामी ने भी बेहतरीन काम किया है।
दिव्या प्रभा ने MMS लीक की बताई सच्चाई
पायल कपाड़िया के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ 22 नवंबर के थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म में न्यूडिटी सीन्स होने के बावजूद सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने बिना किसी कट के फिल्म को मंजूरी दे दी थी। सोशल मीडिया पर दिव्या प्रभा की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ का एक सीन वायरल हो रहा है जिसे MMS वीडियो बताया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो में काफी बदलाव किया गया है जिसके बाद इसे वायरल किया गया है। अब इस पर एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और गंदी हरकत करने वालों पर उनका गुस्सा फूटा है। दिव्या ने ऐसी हरकत को शर्मनाक बताया है और इस वीडियो को फेक बताया है।
News Source : E24