Star khabre, (Faridabad) : फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट 25 जलुाई को सबसे बड़े पौधारोपण कार्यक्रम के तहत शहर में छ हजार संस्थाओं के साथ 20 हजार शहरवासी मात्र तीन घंटे में दो लाख से भी ज्यादा पौधे लगाकर विश्व रिकार्ड बनाने वाले हंै। ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रहीं हैं अब इस कार्यक्रम को शहर की समाजसेवी संस्थाओं का भी साथ भी मिलने लगा है । शहर की समाजसेवी संस्था मिशन जागृति ने रविवार शाम लेजर वैली पार्क डबुआ कालोनी में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवचेतना ट्रस्ट के चेयरमैन फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल थे । कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथियों में युवा भाजपा नेता अमन गोयल, नेत्रपाल चौहान, बाबा रामकेवल, एनके गर्ग एडवोकेट, नीरज वाजपेयी, विपुल कौशिक प्रमुख रूप से मौजूद थे ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्रदूषण फ्री शहर होना जरूरी है। श्री गोयल ने बताया कि यह पूरा प्रोजेक्ट फरीदाबाद की जनता के लिए है । इसके लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन व ऑफ लाइन किसी भी तरीके से की जा सकती है। यह ड्राइव केवल यह नहीं है कि पौधे लगाए और भूल गए। इस ड्राइव के तहत पौधे को गोद ले और उसे अपने प्यार से सींचे। लेजर वैली पार्क में हजारों लोगों को जागरूक करते हुए विधायक गोयल ने कहा कि अगर शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में देखना चाहते हैं तो यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम फरीदाबाद को प्रदूषण फ्री बनाए। आप सभी से आग्रह है कि 25 जुलाई को नवचेतना ट्रस्ट के सबसे बड़े पौधारोपण कार्यक्रम का हिस्सा बनकर अपनी जिम्मेदारी को निभाए। विधायक श्री विपुल गोयल ने बताया कि इस अभियान के लिए सेक्टर 12 टाउन पार्क से 22, 23 व 24 जुलाई को पौधे मिलेंगें। 25 जुलाई को चलने वाले सबसे बड़े पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचेगे। मुख्य अतिथि के साथ राजनीति के अन्य दिग्गज भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा सरकार के पर्यावरण मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सिंह, हरियाणा सरकार के मिनिस्टर ऑफ पीडब्ल्यूडी एंड पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग राव नरबीर सिंह व अन्य मौजूद रहेंगे।
इस मौके पर संस्था संस्थापक महासचिव प्रवेश मलिक ने विधायक गोयल से वादा किया कि संस्था के सभी कार्यकर्ता 25 जुलाई को इस अभियान में शामिल होंगे और ज्यादा से ज्यादा पौंधे लगाएंगे । कार्यक्रम में कई संस्थाओं के लोग भी मौजूद थे जिनमे जनसेवावाहिनी, नव प्रयास संगठन, सीनियर सिटीजन वेलवेयर, जन सहयोग एक नईशुरूआत, एसोसिएशन, सृष्टि बचाओ संगठन प्रमुख थे । कार्यक्रम में संस्था पूर्व अध्यक्ष मनोज पलावत,राकेश खटाना, राजेश सिरोहिया, गीता सिंह राणा, हरीश आहूजा, दिनेश कुमार, महेश आर्या, रितेश अरोड़ा, हरनाम सिंह, आशीष चिकारा, हिमांशु भट्ट, कपिल कर्मवीर , अरविन्द सिंह, रवि, सुशील कुमार, भारत भूषन, हरी किशन सिंह राजौरा, चन्द्र पाल सिंह, सुदामा शर्मा, विकास खटाना, वीरेंद्र कथूरिया, मदन लाल चौहान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।