Star khabre, Haryana; 4th November : गुजरात से भरकर सोनीपत के लिए रवाना हुआ एलपीजी गैस का ट्राला टैंकर अमरपुरा गांव के पास हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जमीन से टक्कर होते ही टैंकर की गैस लीक होनी शुरू हो गई और हवा के साथ नजदीकी पैट्रोल पंप से होती हुई अमरपुरा गांव की तरफ फैलने लगी। सूचना पाकर घटना स्थल पहुंची नांगल चौधरी पुलिस ने तत्परता से वाहनों का रूट डायवर्ट कराया तथा मौके से ज्वलनशील पदार्थों को हटाया।
जानकारी अनुसार इंडियन ऑयल कंपनी एलपीजी गैस की 60 फीसदी सप्लाई टैंकरों से करती है। सप्लाई के लिए इंडिया को चार जोनों में विभाजित किया गया है। उत्तरी जोन के सोनीपत की एजेंसी को गैस की सप्लाई पहुंचाने के लिए 30 अक्टूबर को ट्राला टैंकर रवाना किया गया था। करीब 30 फीट लंबे टैंकर के चारों पार्टों में रसोई गैस भरी हुई थी। चालक को शनिवार देर रात एजेंसी में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश थे, लेकिन तेज रफ्तार से दौड़ रहा ट्राला टैंकर नेशनल हाईवे 148 बी पर अमरपुरा गांव के पास अनियंत्रित हो गया। हालांकि चालक ने स्थिति को कंट्रोल करने के लिए आपात ब्रेक लगाए। जिस कारण ट्राला डिवाइडर को टक्कर मारते हुए पलट गया।
हादसे के दौरान जमीन से टकराने के कारण टैंकर की गैस लीक हो गई और हवा के साथ अमरपुरा गांव की तरफ फैलनी आरंभ हो गई। सूचना मिलते ही नांगल चौधरी थाने के इंचार्ज रतनसिंह यादव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत प्रभाव से थनवास के पास नाका लगाकर वाहनों का रूट डायवर्ट कराया। दमकल केंद्र से संपर्क करके फायर ब्रिगेड मंगवाई और गैस रिसाव पर पानी का छिड़काव शुरू कराया, ताकि आगजनी की संभावनाओं को रोका जा सके।
News Source : PunjabKesari