Star khabre, Entertainment; 25th September : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं और जब से वो बीजेपी सांसद बनी हैं, तब से वो अपने किसी न किसी बयान के चलते चर्चा में रहती हैं। मगर इस बार कंगना रनौत अपने यूटर्न के चलते खबरों में आ गई हैं। कंगना ने तीनों कृषि कानून को फिर से वापस लेने की मांग की थी। विवाद होने के बाद अब कंगना ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है।
कंगना रनौत ने मांगी माफी (Kangana Ranaut Apologize)
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हाथ जोड़कर माफी मांगती दिखाई दे रही हैं। कंगना रनौत ने अपने वीडियो में कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में मीडिया ने मुझसे कृषि कानून पर सवाल किए और मैंने यह सुझाव दिया कि किसानों को इन कानूनों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री से निवेदन करना चाहिए। मेरी इस बात से बहुत से लोग निराश हैं।’
कृषि कानून पर क्या थे कंगना के शब्द?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं जानती हूं कि मेरा ये बयान विवाद बटोर सकता है लेकिन मुझे लगता है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लाया जाना चाहिए। किसानों को खुद इस कानून की मांग करनी चाहिए। किसान इस देश के विकास की ताकत का पिलर हैं। मैं अपील करना चाहती हूं कि किसानों को अपने भले के लिए कानूनों को वापस लाने की मांग करनी चाहिए।’
BJP ने दिखाए सख्त तेवर
कंगना रनौत के कृषि कानून पर दिए बयान पर बीजेपी प्रवक्ता ने गौरव भाटिया ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक्ट्रेस के बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है और वो उनका पर्सनल बयान है। ये कृषि बिलों पर पार्टी के रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करता है और हम उनके इस स्टेटमेंट की निंदा करते हैं।
News Source : E24