Star khabre, Haryana; 18th February : चुनाव आयोग की ओर से हरियाणा में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका के चुनाव का ऐलान कर दिया गया है. हरियाणा में 11 से 17 फरवरी तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया रहेगी, जबकि 2 मार्च को हरियाणा में मेयर और अन्य पदों के लिए मतदान होगा. 12 मार्च को मतगणना की जाएगी। इसी बीच करनाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सरदार त्रिलोचन सिंह ,अशोक खुराना व सुनील बिंदल सीएम सैनी की अध्यक्षता में बीजेपी में शामिल होंगे।
कांग्रेस पार्टी अगर इस बार मेयर पद का चुनाव लड़ती तो इसमें सबसे पहले सरदार त्रिलोचन सिंह का नाम आ रहा था लेकिन आज वो बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। सरदार त्रिलोचन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने भी विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं। दूसरा नाम पूर्व जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष अशोक खुराना का था, ये भूपेंद्र सिंह हुड्डा के काफी करीबी माने जाते थे और पार्टी से काफी लंबे समय से जुड़े हुए थे, इन्होंने मे अब कमल थामने की तैयारी कर ली है। वहीं सुनील बिंदल, जो आप पार्टी के कोषाध्यक्ष उन्होंने भी बीजेपीमें जाने का मन बना लिया है।
News Source ; PunjabKesari