Star khabre, Entertainment; 15th April : अक्षय कुमार और आर माधवन की मूवी ‘केसरी 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली में हो रही है। इस दौरान अक्षय और माधवन के साथ दिल्ली के चाणक्यपुरी के एक थिएटर में बड़े-बड़े मंत्री भी शामिल हुए। इनमें दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और अनुराग ठाकुर शामिल हुए। इन बड़े मंत्रियों के लिए ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है।
दिल्ली सीएम से की मुलाकात
फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए ही अक्षय कुमार और आर माधवन दिल्ली पहुंचे हैं। सबसे पहले दिल्ली पहुंचते ही अक्षय की मुलाकात दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से हुई। वहीं वो भी उनकी मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने पहुंची हैं। रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली में की जा रही है।
मूवी कब हो रही रिलीज?
वहीं ये मूवी 18 अप्रैल को पूरे देश में रिलीज होने जा रही है। बता दें ये मूवी वकील शंकरन नायर के परपोते रघु पलात और उनकी पत्नी पुष्पा पलात की लिखी बुक ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर बेस्ड है। मूवी में अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ-साथ अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
मूवी की कास्ट
मूवी के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये जलियांवाला बाग हादसे के ऊपर बनी है। मूवी में अक्षय और माधवन लीड रोल में वकील की भूमिका में एक-दूसरे के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं अनन्या पांडे की भी खूब तारीफ की जा रही है। इसे करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है।
News Source : E24