Star khabre, Entertainment; 6th March : रोहित शेट्टी की रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 15 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। खतरों के खिलाड़ी 15 के कंटेस्टेंट को लेकर रोजाना नए-नए नाम सामने आ रहे हैं और लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में अब तक कई सेलेब्स के आने की खबरें सामने आ चुकी हैं और अब इस लिस्ट में बिग बॉस के एक्स विनर का नाम भी शामिल हो गया है। खबर है कि स्टंट शो में बिग बॉस के मोस्ट पॉपुलर विनर के आने की खबरें सामने आ रही हैं, जिसका नाम सुनकर फीमेल फैंस काफी ज्यादा खुश होने वाली हैं।
KKK15 में बिग बॉस EX विनर की एंट्री! (Khatron Ke Khiladi 15)
खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 को लेकर ‘बिग बॉस ताजा खबर’ की रिपोर्ट एक मुताबिक, रोहित शर्मा के शो में बिग बॉस सीजन 8 के विनर और रोडीज में टीम लीडर रहे गौतम गुलाटी की एंट्री हो सकती है। खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स ने गौतम गुलाटी को सीजन 15 के लिए अप्रोच किया है। हालांकि अभी एक्टर ने शो के लिए हामी भरी है या नहीं। इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। खबर की मानें तो गौतम गुलाटी ने शो करने में अपनी दिलचस्पी तो दिखाई है, लेकिन अब देखना होगा कि शो में उनकी एंट्री होती है।
एल्विश यादव ने ठुकराया ऑफर
गौतम गुलाटी से पहले खबरें सामने आई थीं कि बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव को मेकर्स ने अप्रोच किया था। मगर फिर खबर आई थी कि एल्विश यादव ने शो का ऑफर रिजेक्ट कर दिया है। एल्विश यादव ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि खतरों के खिलाड़ी में खतरा है और हम खतरों से दूर रहते हैं।
KKK 15 का कंफर्म कंटेस्टेंट कौन?
रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 का पहला कंफर्म कंटेस्टेंट ओरी है, जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। ओरी बॉलीवुड स्टार्स के करीबी दोस्त हैं और उनका पूरा नाम ओरहान अवत्रामणि है। ओरी के अलावा बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा को भी कंफर्म माना जा रहा है।
News Source : E24