Star khabre, Entertainment; 4th March : 97वें ऑस्कर अवार्ड का आगाज हो चुका है। ‘अनोरा’ ने बेस्ट फिल्म का अवार्ड अपने नाम कराया। वहीं भारत की तरफ से भी इस साल शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में एडम जे ग्रेव्स के डायरेक्शन में बनी ‘अनुजा’ ने अपनी जगह बनाई। हालांकि ये अवार्ड जीत नहीं सकी। वहीं रेड कार्पेट पर हसीनाओं ने अपने ग्लैमरस लुक्स से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इनमें हॉलीवुड हसीनाएं काइली जेनर से लेकर सेलेना गोमेज तक शामिल थीं। आइए इन हसीनाओं के लुक पर एक नजर डालते हैं।
काइली जेनर
काइली ने अपने ब्लैक गाउन लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। रियलिटी स्टार भले ही रेड कार्पेट पर नहीं दिखीं लेकिन उनके लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी। काइली इसमें बेहद ब्यूटीफुल लगीं। एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप लुक के साथ इस लुक को कंप्लीट किया।
एरियाना ग्रांडे
हॉलीवुड की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस एरियाना अपने व्हाइट डूडल गाउन में बेहद खूबसूरत लगीं। हेयरस्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस ने एक स्लीक बन बनाकर इस लुक को कैरी किया। रेड कार्पेट पर पोज देती हुईं एक्ट्रेस पर सबकी निगाहें ठहर गईं।
डेमी मूर
एक्ट्रेस डेमी कस्टम जियोर्जियो अरमानी प्राइव गाउन में नजर आईं। इस सिल्वर ड्रेस की क्रिस्टल कढ़ाई ने ड्रेस में चार चांद लगा दिए। एक्ट्रेस ने इस लुक को सिल्वर डायमंड ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया। रेड कार्पेट पर पोज देती हुईं एक्ट्रेस बेहद सुंदर लगीं।
माइली साइरस
माइली ने ब्लैक कलर का गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर शानदार एंट्री ली। एक्ट्रेस का ये गाउन हॉल्टर डिजाइन में था। एक्ट्रेस ने इस लुक को ब्लैक लेस ग्लव्स के साथ कैरी किया। वहीं स्टेटमेंट डायमेंड इयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को कंप्लीट किया।
सेलेना गोमेज
सेलेना का ये लुक रेड कार्पेट का मोस्ट ग्लैमरस लुक में से एक था। एक्ट्रेस ने रोज गोल्डन बॉडी फिट गाउन पहन सबको चौंका दिया। इस ड्रेस पर चमचमाते क्रिस्टल भी लगे थे। वहीं एक्ट्रेस ने इसे डायमंड ज्वेलरी के साथ कैरी किया। एक्ट्रेस का ये लुक बेहद क्लासी लगा।
News Source : E24