Star khabre, Haryana; 6th January : पानीपत जिले में एचकेआरएन के तहत पुलिस पीसीआर के ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में होटल में मौत हो गई। मृतक महिला मित्र के साथ कमरे में था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औक शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया है। जिसका आज पोस्टमॉर्टम होगा। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।
मृतक की पहचान 29 वर्षीय सुधीर शर्मा आरके पुरम कॉलोनी निवासी के रूप में हुई है। उसकी तैनाती पानीपत पुलिस लाइन में MT विभाग में थी। अब वह पीसीआर पर ड्राइवर था। रविवार को वह अपनी महिला मित्र से मिलने होटल में गया था। जहां उसके सीने में दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई। घबराई हुई महिला मित्र ने इसकी सूचना होटल कर्मचारियों को दी, जिन्होंने एम्बुलेंस के लिए सिविल अस्पताल में कॉल की। महिला मित्र किसी तरह प्राइवेट वाहन में उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
News Source : PunjabKesari