Star khabre, Entertainment; 28th December : बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो सालों तक स्ट्रगल करती रहती हैं, इसके बाद भी स्टार नहीं बन पातीं। वहीं कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस हैं जो अपनी डेब्यू मूवी से ही बॉलीवुड पर छा जाती हैं। आज हम ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने रणबीर कपूर के साथ सुपरहिट डेब्यू किया। डेब्यू मूवी से ही एक्ट्रेस की किस्मत रातोंरात बदल गई और वो बॉलीवुड की स्टार बन गई। हालांकि बाद में एक्ट्रेस बॉलीवुड से अचानक गायब हो गई। जी हां हम बात कर रहे हैं रणबीर कपूर की एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की। आज एक्ट्रेस बॉलीवुड से गायब है। आइए आपको भी बताते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।
नरगिस फाखरी न्यूयॉर्क शहर के क्वींस में जन्मीं हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। नरगिस का बॉलीवुड में करियर तब शुरू हुआ जब इम्तियाज अली ने उन्हें ‘रॉकस्टार’ मूवी में बड़ा ब्रेक दिया। इम्तियाज ने एक्ट्रेस का टीवी पर एक ऐड देखा था जिसके बाद डायरेक्टर ने उन्हें मूवी के लिए अप्रोच किया।
कैसे किया इम्तियाज अली ने अप्रोच?
इम्तियाज ने एक्ट्रेस को ऐड में देखकर उन्हें ईमेल भेजा। इस एक मेल ने एक्ट्रेस की पूरी जिंदगी बदल दी। इस मूवी में उन्हें रणबीर कपूर के साथ काम करने का मौका मिला। नरगिस की ये पहली मूवी थी लेकिन रणबीर इससे पहले ‘सांवरिया’ मूवी से बॉलीवुड डेब्यू कर चुके थे। वहीं ‘रॉकस्टर’ में रणबीर और नरगिस की केमिस्ट्री ऑडियंस को इतनी पसंद आई कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
इन मूवीज में किया काम
उदय चोपड़ा को किया डेट