Star khabre, Entertainment; 16th January : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले पर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। सैफ अब खतरे से बाहर आ गए हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले मामले में अब मुंबई पुलिस का बयान सामने आया है। सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में मुंबई डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बयान दिया है, जिसमें उन्होंने केस से जुड़ी कुछ खास जानकारी दी हैं।
सैफ पर हुए हमले पर DCP का आया बयान
सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले पर डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि सैफ अली खान पर हमले पर मुंबई पुलिस ने कहा, एक्टर के घर में आरोपी चोरी के मकसद से घुसा था। आरोपी ने फायर एक्जिट से एंट्री ली थी और आरोपी को पकड़ने की हम पूरी कोशिश कर रहे हैं। सैफ अली खान मामले की जांच के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं, जो अलग-अलग दिशाओं में काम कर रही हैं।
1 आरोपी की हुई पहचान
डीसीपी दीक्षित गेदाम ने आगे बताया कि फिलहाल सैफ अली खान के घर में घुसने वाले 1 आरोपी की पहचान हो गई है। उस आरोपी ने घर में घुसने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था। जैसे ही आरोपी की गिरफ्तारी हो जाएगी, तब मामले की आगे की जानकारी देंगे। बता दें कि एक्टर सैफ अली खान के ऊपर हुए हमले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रणबीर-आलिया पहुंचे अस्पताल
सैफ अली खान इस समय लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और उनसे मिलने लगातार सेलेब्स पहुंच रहे हैं। करीना कपूर, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, सोहा अली खान और कुणाल खेमू को हॉस्पिटल के बाहर देखा गया। सैफ पर हमले की खबर मिलते ही करीना के भाई रणबीर कपूर अपनी वाइफ आलिया भट्ट के साथ उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंचे।
News Source : E24