Star khabre, Entertainment; 17th January : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले पर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है इसी व्यक्ति ने 14 जनवरी को शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ की रेकी की थी। हालांकि, कड़ी सुरक्षा की वजह से शाहरुख के घर के अंदर घुसने में सफल नहीं हो पाया। आइए जानते हैं कि क्या हैं क्या है पूरी अपडेट?
शाहरुख खान के घर पर रेकी करने की कोशिश
14 जनवरी को एक अनजान व्यक्ति ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के घर “मन्नत” के आसपास रेकी की थी। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति मन्नत के पास स्थित रिट्रीट हाउस के पीछे की तरफ 6 से 8 फीट लंबी लोहे की सीढ़ी लगाकर बंगले के अंदर झांकने की कोशिश कर रहा था। इस हरकत को देखकर सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए, और बाद में पुलिस ने भी इस मामले में गंभीर हो गई।
सैफ अली खान पर हमले से जुड़ा हो सकता है मामला
सैफ अली खान के घर में हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने जिस संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उस पर ही उन्हें डाउट हो रहा है कि शाहरुख खान के घर की रेकी करने वाला व्यक्ति वही हो सकता है, जिसने 15 जनवरी की रात सैफ अली खान पर हमला किया था। पुलिस को शाहरुख खान के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली है, जिसमें दिखने वाले संदिग्ध की कद-काठी और बॉडी स्ट्रक्चर सैफ अली खान के हमलावर से मिलती-जुलती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को डाउट है कि यह व्यक्ति अकेला नहीं था। जिसने लोहे की सीढ़ी को एक्टर के घर में तहकीकात करने के लिए किया क्योंकि वह भारी थी कि उसे अकेले उठाना मुश्किल है। इसे उठाने और सेट करने के लिए कम से कम दो से तीन लोगों की जरूरत होगी। पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में लगी है।
शाहरुख खान की तरफ से नहीं दर्ज कराई गई ऑफिशियल शिकायत
सैफ अली खान पर 15 जनवरी को हमला हुआ था। इसके बाद पुलिस की टीम दोबारा से शाहरुख खान के घर मन्नत जांच करने पहुंची थी। इस मामले में उनके परिवार की तरफ से कोई ऑफिशियल शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन फिर भी पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में लगी हुई है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिस सीढ़ी का इस्तेमाल किया गया, वह कहीं से चोरी की गई थी या नहीं।
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सैफ अली खान के घर पहुंचकर उनके सभी स्टाफ मेंबर्स से पूछताछ जारी है। एक्टर के बच्चों की नैनी से भी पुलिस ने पूछताछ की है क्योंकि वह घटना के दौरान वहीं मौजूद थी।
News Source : E24