Star khabre, Entertainment; 20th December :बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपने बेटे अबराम के एनुअल फंक्शन में पत्नी गौरी और बेटी सुहाना के साथ पहुंचे। अंबानी स्कूल में मनाए गए इस इवेंट में करीना कपूर, सैफ अली खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अमिताभ बच्चन जैसी बड़े स्टार्स भी अपने बच्चो को लेकर मौजूद हुए।
शाहरुख खान बने रियल लाइफ ‘प्रोटेक्टिव डैड’
बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान ने अपने छोटे बेटे अबराम के स्कूल के एनुअल फंक्शन में परिवार को लेकर पहुंचे। एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी और सुहाना को भीड़ से बचाते हुए बाहर ले जा रहे हैं।
शाहरुखन को परिवार के प्रति प्रोटेक्टिव देखते हुए फैंस उनपर काफी प्यार लुटा रहे हैं। शाहरुख सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि इस वीडियो को देखते हुए वो असल जिंदगी में भी सुपरहीरो लग रहे हैं। एनुअल फंक्शन में शाहरुख सॉल्ट-एंड-पेपर लुक में नजर आ रहे हैं। सबसे आगे की लाइन में बैठकर अबराम की परफॉर्मेंस को अपने फोन में रिकॉर्ड करते हुए दिखे। इस दौरान मुस्कान और बेटे के प्रति प्यार ने फैंस का दिल जीत लिया।
बेटे का एक्ट देखते हुए इमोशनल हुए शाहरुख खान
शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम क्रिसमस-थीम वाले प्ले में एक स्नोमैन का रोल किया। बेटे की परफॉर्म देखते हुए सुपरस्टार शाहरुख खान इमोशनल हो गए। प्ले को देखते ही शाहरुख का दिल तो तब पिघल गया जब उनके बेटे के साथ बच्चों ने उनकी फिल्म ‘स्वदेस’ का गाना ‘ये जो देश है तेरा’ गाया। ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देख फैंस को पुराने दिनों की याद आ रही है। शाहरुख ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बेटे के गाने के साथ गाना शुरू कर दिया।
अबराम और आराध्या की परफॉर्मेंस ने लगाए चार चांद
एनुअल फंक्शन में अबराम और आराध्या बच्चन के एक्ट ने सबका ध्यान खींचा। आराध्या बच्चन ने प्ले में मिसेज क्रिंगल का रोल निभाया। उनकी एक्टिंग स्किल्स की तारीफ की जा रही है। उनकी एक्टिंग स्किल्स की तारीफ की जा रही है।
एनुअल फंक्शन में करीना के लाडले जेह का वीडियो भी वायरल हो रहा है उन्होंने हाथी के रोल में प्ले में हिस्सा लिया। ऐश्वर्या, अभिषेक और अमिताभ बच्चन को साथ देखकर उनके फैन्स ने राहत की सांस ली है।
News Source : E24