Star khabre, Entertainment; 30th October : सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आई है, हिंदी फिल्मों के दिग्गज एक्टर फारूक शेख के घर से दीवाली से पहले मातम पसर गया है। फारूक शेख की पत्नी रूपा जैन ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है और उनकी मौत की पुष्टि बॉलीवुड एक्ट्रेस और कपल की करीबी दोस्त शबाना आजमी ने की है। बता दें कि 11 साल पहले ‘ये जवानी है दीवानी’ एक्टर फारूक शेख दुनिया छोड़ चुके हैं और अब उनकी पत्नी का भी निधन हो गया है। शबाना आजमी ने बताया है कि 29 अक्टूबर की सुबह दिवंगत एक्टर की वाइफ रूपा ने आखिरी सांस ली। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें लगता है कि वो अभी तक अपने पति की मौत से ठीक से उबर नहीं पाई थी और वो अकेले ही अपनी बेटियों की परवरिश कर रही थीं।
News Source : E24