Shikha Raghav (Star Khabre), Faridabad; 10th August : नगर निगम चुनावों पर से अब काले बादल छटने शुरू हो गए हैं। अब संभवत: चुनाव अक्टूबर माह में हो जाएंगे। आज बुधवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चल रहा फरीदाबाद नगर निगम की वार्डबंदी का केस खत्म हो गया है। इसके बाद अब चुनाव जल्द होने की उम्मीद जताई जा रही है।
नगर निगम का चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशी की खबर है कि अब नगर निगम चुनाव अक्टूबर माह में हो सकते हैं। हालांकि अभी चुनावों की कोई तिथि निर्धारित नहीं हुई है लेकिन नगर निगम चुनाव के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा बन रहा हाईकोर्ट का केस आज बुधवार को खत्म हो गया। दरअसल फरीदाबाद नगर निगम वार्डबंदी को लेकर निवर्तमान पार्षद राजेन्द्र भामला व योगेश ढ़ींगरा सहित अन्य ने सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में उन्होंने वार्डबंदी व वार्डबंदी कमेटी पर सवालिया निशान लगाए थे।
बुधवार को इसी याचिका पर कोर्ट में बहस हुई जिसमें याचिकाकत्र्ताओं के वकील ने कोर्ट को बताया कि फरीदाबाद नगर निगम की वार्डबंदी नगर निगम द्वारा की गई है। जबकि असलियत में यह वार्डबंदी सरकार द्वारा की गई है। कोर्ट के सामने यह तथ्य आते ही याचिकाकत्र्ताओं ने कोर्ट से अपनी याचिका वापिस ले ली और केस खत्म हो गया। चूंकि अब केस खत्म हो चुका है तो अब देखना यह है कि सरकार फरीदाबाद में नगर निगम चुनाव कब करवाती है।