Star Khabre, Faridabad; 25th December: हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उन्हे शुभकामनाएं देते कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और हरियाणा की मनोहर लाल सरकार अटल जी के सपनों को साकार करने में लगी है। उन्होने कहा कि अटल जी ने देश को शक्तिशाली बनाने के साथ साथ सुशासन और विकास की भी नई इबारत लिखी और बीजेपी ही नहीं सभी पार्टियों के नेताओं के लिए उनका जीवन एक उदाहरण है कि कैसे राजनीति में शुचिता के साथ जनसेवा की जा सकती है। विपुल गोयल ने कहा कि उनकी शख्सियत के कई पहलू हैं। पोखरण में परमाणु परीक्षण के जरिए उन्होने देश को शक्तिशाली बनाया…लाहौर बस यात्रा के जरिए शांति के दूत बने…हाईवे का जाल बिछाकर विकास को रफ्तार दी तो जनहित की योजनाओं के माध्यम से सुशासन का संदेश दिया। ढाई साल के कार्यकाल में केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार और राज्य में मनोहर लाल सरकार भी उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने में जी जान से लगी है। विपुल गोयल ने अटल जी की कविता ‘गीत नया गाता हूं’ के माध्यम से बीजेपी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा-
हार नहीं मानेंगे …रार नहीं ठानेंगे
काल के कपाल पर लिखेंगे…मिटाएंगे
गीत नया गाएंगे…भारत नया बनाएंगे।
विपुल गोयल ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को बीजेपी सरकार का मार्गदर्शक बताते हुआ कहा कि बीजेपी आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है तो वाजपेयी जी का इसमें सबसे बड़ा योगदान है। उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जन्म दिन पर शत शत प्रणाम करते हुए लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए शुभकामनाएं दी।