Shikha Raghav, Faridabad; 29th March : फरीदाबाद शहर के सभी विकसित सेक्टर्स का मालिक अब नगर निगम होगा। हूडा विभाग ने मंगलवार देर शाम यह नोटिस जारी कर दिया है। हूडा विभाग ने अपने नोटिस में कहा है कि शहर के जो सेक्टर्स विकसित हो चुके हैं, वह अब नगर निगम के हवाले किए जा रहे हैं। अब से उनकी देखरेख का जिम्मा नगर निगम का होगा। इस फैसले में रेजिडेंसियल, इंडस्ट्रियल और इंस्टीट्यूशनल सेक्टर्स को शामिल किया गया है। यहां बता दें कि यह फैसला सिर्फ फरीदाबाद में ही नहीं बल्कि गुडगांव और पलवल में भी लिया गया है।
फरीदाबाद में हूडा विभाग द्वारा रिहायशी क्षेत्र में सेक्टर-2, 3, 21सी, 21डी, 30, 31, 45, 46, 48 कुल मिलाकर 9 सेक्टर, जबकि इंडस्ट्रियल में सेक्टर-58, 59 को नगर निगम के हवाले किए जा रहे हैं। एक मई से इन सेक्टर्स के पानी, सीवरेज, स्ट्राम वाटर, स्ट्रीट लाईट, रोड, हार्टीक्लचर, सेनिटेशन सर्विस के रखरखाव की जिम्मेदारी अब नगर निगम की होगी। 30 अप्रैल तक हूडा विभाग को उक्त सभी सेक्टर्स नगर निगम को सौंपने होंगे। यह आदेश चीफ एडमिनिस्ट्रेटर हूडा, पंचकुला द्वारा जारी किए गए हैं। यहां अब आपको बता दें कि नगर निगम पहले से ही शहर के सेक्टर- 6, 7, 8, 9, 10, 11, 22, 23, 14, 15, 16, 19, 21ए, 28, 29, 49 का मालिक है। बाकी के बचे हुए विकसित सेक्टर्स नगर निगम को सौंपने के भी अब हूडा विभाग के पास आदेश आ गए हैं। सूत्रों की माने तो हूडा विभाग ने अभी जल्द ही एक ओर लिस्ट भी जारी करने वाला है जिसमें शायद सेक्टर-55,62,64,65 को भी हूडा नगर निगम को सौंपने के आदेश जारी कर दे।