Star khabre, Faridabad; 17th May : हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री राजेश नागर के नेतृत्व में आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पल्ला इलाके में निकली विशाल तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और भारत माता की जयकारे लगाए। लोगों ने देश की सेना के शौर्य की प्रशंसा की और देश का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशलता के लिए कामना की।
आज सेहतपुर पेट्रोल पंप से पल्ला पुल तक निकली भव्य तिरंगा यात्रा में हरियाणा सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक राजेश नागर ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर भारत सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट शब्दों में दोहराया है कि अब किसी भी प्रकार के आतंकवादी कृत्य को राष्ट्र के विरुद्ध युद्ध की तरह माना जाएगा और उसी गंभीरता से उसका उत्तर भी दिया जाएगा। श्री नागर ने कहा कि “आतंकवादियों ने पाकिस्तान की शह पर हमारे देश की मां-बहनों का सिंदूर उजाड़ने का दुस्साहस किया, जिसका माकूल जवाब भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर दिया। यह सिर्फ एक बदला नहीं, बल्कि नए भारत की चेतावनी है।” उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर यह दर्शाता है कि अब कोई भी राष्ट्रविरोधी गतिविधि सहन नहीं की जाएगी।
तिरंगा यात्रा के दौरान जोश और गर्व से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए गए, जिससे पूरा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंग गया।
तिरंगा यात्रा में मंत्री राजेश नागर के साथ निगम पार्षद सुमंत चंदेल, सरोज शिशु अवाना एवं लाल मिश्रा, पार्षद प्रत्याशी रहे अमित भारद्वाज, अजय भड़ाना, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार, सुधीर मेहता, अजब चंदीला, मदन पुजारा, सुंदर कसाना, मुकेश शर्मा समेत क्षेत्र के सभी सरपंच भी प्रमुख रूप से शामिल हुए।