Star khabre, Faridabad; 19th February : आमजन के हित के लिए चलाई जा रही योजनाओं व नीतियों का क्रियान्वयन सभी विभागों के अधिकारी समयनुसार एवं पारदर्शी तरीके से करना सुनिश्चित करें जिससे कि आमजन को उनका लाभ समय पर मिले। डीसी विक्रम सिंह ने यह निर्देश बुधवार को सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई राज्य स्तरीय दिशा समिति की बैठक के उपरान्त मौजूद अधिकारियों को दिए।
डीसी विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह के आदेशों की अनुपालना करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिला फरीदाबाद के लाभार्थियों द्वारा किए गए आवेदनों की जियो टैगिंग का कार्य आगामी 15 दिनों में पूरा करने के लिए कहा। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत नई सूची तैयार करने के लिए भी सर्वे का कार्य तीव्र गति से करने के भी निर्देश दिए।
डीसी ने कहा कि भ्रूण जांच जैसे अपराध में लिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग मिलकर इस सम्बन्ध में समन्वय स्थापित कर तीव्र गति से कार्य करें।
उन्होंने कहा कि स्कूल ड्रॉप आउट रेट को कम करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा 6 से 18 वर्ष के बच्चों की ट्रैकिंग की जाए, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। साथ ही जिला में चल रहे स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ अन्य ज़रूरी सुविधायें भी सुनिश्चित की जाए।
बैठक में सीईओ जिला परिषद् सतबीर मान, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, डिप्टी सीईओ प्रमेंद्र सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।