Star Khabre, Faridabad; August 8th : रियल एेस्टेट बाजार में जहां प्रोजेक्ट में देरी की खबरें आम हैं और जिससे घर खरीदने वालों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है और इस उद्योग में मंदी भी चल रही है किंतु इसके बावजूद रियल एेस्टेट व इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे समूह तथा फरीदाबाद की नंबर एक रियल एेस्टेट फर्म आरपीएस ग्रुप ने अगले 5 महीनों में अपने ग्राहकों को 1350 अपार्टमेंट सौंप देने की तैयारी कर ली है।
ये प्रसन्न परिवार शीघ्र ही कंपनी के दो विशिष्ट प्रोजेक्टों सवाना और पाम्स का रुख करेंगे। जहां 650 परिवारों को पहले ही पज़ेशन मिल चुका है और वे वहां आराम से रह रहे हैं। योजना है कि 700 अपार्टमेंट इस तिमाही में सौंपे जाएं तथा लगभग 650 यूनिट्स कैलेंडर वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में सुपुर्द किए जाएं। सभी आरपीएस प्रोजेक्ट शहरी नखलिस्तान के तौर पर डिजाइन किए जाते हैं जहां क्लब हाउस, बच्चों के खेलने का स्थान, सुविधाजनक शॉपिंग, छोटे बच्चों के लिए स्कूल, डे केयर सेंटर जैसी सुविधाएं आवश्यक रूप से मौजूद रहती हैं ताकि पूरा परिवार वहां आनंद के साथ रह सके। आगे यह योजना है कि आरपीएस सवाना में के आर मंगलम हाई स्कूल खोला जाए जिसके लिए निर्माण कार्य चल रहा है। आरपीएस ग्रुप ने हॉस्पिटल चेन ’एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिस’ से भी गठबंधन किया है जिसके तहत आरपीएस सवाना में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल स्थापित किया जाएगा जिसका नाम ’एशियन फिडेलिस’ होगा।
आरपीएस ग्रुप के ग्रुप सीईआे प्रदीप सेठ ने कहा कि आरपीएस ग्रुप को मजबूत वित्तीय पृष्ठभूमि के साथ अपने ग्राहकों को प्रसन्न व संतुष्ट रखने के लिए जाना जाता है और ग्रुप ने हमेशा सर्वश्रेष्ठ उत्पाद पेश कर के फरीदाबाद में अग्रणी स्थिति हासिल की है। वर्तमान ग्राहकों के लिए अच्छी खबर साझा करने के बाद श्री सेठ ने नए खरीददारों के लिए भी एक बहुत ही अनूठी स्कीम घोषित की जिसमें ग्राहक आरपीएस का घर बुक कर के व 25 प्रतिशत कीमत अदा कर के अपने घर का पजेशन मिलने तक आरपीएस सिटी के करीब आरामदायक रिहाइश में निशुल्क रहने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
श्री सेठ ने बताया कि किराये के साथ घर की ईएमआई भी देना बहुत से संभावित खरीददारों के लिए एक बड़ी बाधा है क्योंकि उन पर दोहरा आर्थिक बोझ हो जाता है जो कि अक्सर उनकी क्षमता से ज्यादा होता है। यह स्थिति संभावित खरीददारों को अपने ही घर के लिए निवेश करने से रोकती है। इस अड़चन को कम करने के लिए आरपीएस ने एक अभिनव एवं बहुत ही आकर्षक स्कीम प्रस्तुत की है जिसका नाम आरपीएस प्लाटौ ग्रीन्स है।