Star Khabre, Faridabad; 19th October : जिले में विभिन्न प्रकार की योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों के आधारसीडिंग के कार्य की प्रगति की समीक्षा करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया की अध्यक्षता में एक बैठक आज यहां उपायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। डॉ. आदित्य दहिया ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के सभी लाभार्थियों को भविष्य में पेंशन राशि की अदायगी केवल बैंक अथवा डाकघर बचत खातों के माध्यम से ही की जाएगी। उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी को आधार लिंकेज कार्य को शीघ्र ही शत्-प्रतिशत् रूप में पूरा करने के आदेश दिए।
डॉ. दहिया ने जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक को निर्देश दिए कि राशनकार्डो के आधारकार्ड सहित डिजिटाईजेशन कार्य में बाकी बचे हुए 26 प्रतिशत कार्य को भी शीघ्र पूरा करवाएं। अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित उच्च शिक्षा से जुड़े छात्रवृति योजना के लाभार्थी विद्यार्थियों के बैंक खातों की आधारसीडिंग करने के लिए डॉ. दहिया ने उप जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रगति नाम से वीडियो कान्फ्रेेंसिंग का कार्यक्रम शुरू किया गया है। आधार जैनेरेशन कार्य में हरियाणा प्रदेश में फरीदाबाद जिला वैसे तो नम्बर-वन है परन्तु छोटे बच्चों की आधारलिंकेज के कार्य में जिला अभी पीछे है। डॉ. दहिया ने इस सम्बन्ध में कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए जिला की सभी महिला एवं बाल विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।