Star Khabre, Faridabad; 23rd November : जिला अधिकारी बोर्ड की मासिक बैठक आज उपायुक्त चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में स्थानीय सैक्टर-12 स्थित हुडा कन्वेंशन सैन्टर सभागार में आोजित की गई। बैठक में पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी, नगर निगमायुक्त सोनल गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, नगराधीश सतबीर मान तथा बल्लबगढ़ के एसडीएम पार्थ गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
चन्द्रशेखर ने जिला के सभी संबन्धित अधिकारियों द्वारा क्रियान्वित किए गए विकास कार्यों की मासिक प्रगति की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने जिले में सडक़, बिजली, पेयजल, स्वर्ण जयन्ती आयोजन, ग्राम पंचायत डिजिटलाइजेशन, स्किल डैवलपमैंट सैन्टर, सीएम विण्डो, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, स्वच्छता अभियान, सीएम घोषणाएं, आधार, कामन सर्विस सैन्टर, ई-स्टैम्पिंग, इंतकाल, जमाबंदी, हारा गांव-जगमग गांव, गिरदावरी, राजस्व वसूली, कानून एवं व्यवस्था, आबियाना, स्टैंप ड्यूटी, मनरेगा, आंगनवाड़ी केन्द,्र सर्वशिक्षा अभियान, आबकारी एवं कराधान, ओडीएफ सिस्टम, करैन्सी एक्सचेंज तथा गीता जयन्ती आयोजन आदि से संबन्धित प्रगति की समीक्षा करते हुए संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिले की सभी 116 ग्राम पंचायतों से जुड़े हुए 148 गांव खुले में शौच जाने से मुक्त (ओडीएफ) हो चुके हैं जिसके फलस्वरूप गत एक नव बर 2016 को गुरूग्राम में आयोजित हरियाणा स्वर्ण जयन्ती वर्ष उत्सव उद्घाटन समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें प्रशस्ति-पत्र भेंट करके सम्मानित किया था। उपायुक्त ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े जिला के सभी अधिकारियों को आदेश दिए कि वे भविष्य में भी यह सुनिश्चित करें कि लोग शौचालयों का प्रयोग करने की आदत डालें और बिल्कुल भी खुले में शौच न जायें। इसी के साथ-साथ स्वच्छता अभियान भी निर्धारित शर्तों के अनुसार शत-प्रतिशत रूप में सुनिश्चित किया जाये।
चन्द्रशेखर ने कहा कि स्वर्ण जयन्ती वर्ष समारोह आयोजन के कार्यक्रमों की कड़ी में आगामी 27 नव बर को सायं 05:30 बजे हुडा कन्वेंशन सैन्टर सैक्टर-12 में चण्डीगढ़ से आने वाले कलाकारों द्वारा कुलदीप शर्मा कृत गज-फुट-इंच नामक हास्य नाटक का मंचन किया जायेगा। इसमें दर्शक पहले आओ-पहले सीट पाओ के आधार पर इस नाटक का आनन्द ले सकते हैं। जिला के शेष दिव्यांग लाभार्थियों को सहायक उपकरण प्रदान करने के उद्द्ेश्य से सैक्टर-12 के खेल परिसर में आयोजित किए जाने वाले मेगा कैंप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि पधारेंगे। जिले में गीता जयन्ती उत्सव का आयोजन खण्ड स्तर पर 1 से 3 व 8 से 10 दिसंबर तक किया जायेगा। उपायुक्त ने जिले के सभी भावी कार्यक्रमों व लम्बित विकास कार्यों को पूरा करने तथा अन्य आवश्यक स्कीमों के बेहतर क्रियान्वयन बारे सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम के संयुक्तायुक्त भारत भूषण गोगिया, अमरदीप जैन व महाबीर प्रसाद, आरटीए सचिव सुभाष श्योराण, सीएम सुशासन सहयोगी अनुल जैन तथा जिला राजस्व अधिकारी राजेन्द्र सिंह फागना सहित जिला के सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।