Star Khabre, Faridabad; 17th August : एक और बिल्डर कंपनी के खिलाफ उन्हीं की सोसाइटी निवासियों ने पुलिस में शिकायत कर दी है। दरअसल इस बार मामला बिजली का है। लगभग 3000 घरों की बिजली बिल्डर की लापरवाही के कारण काट दी गई जिसके कारण लगभग 3000 परिवार कल से अंधेरे में है। यह पूरा मामला 75 लाख रुपए का है। पुलिस ने अभी इस मामले में कोई मामला दर्ज नहीं किया है।
क्या है पूरा मामला
आरपीएस गु्रप की दो सोसाइटी हैं। पहली आरपीएस पॉम और दूसरी आरपीएस स्वाना। दोनों सोसाइटियों में लगभग 3000 परिवार रहते हैं। दोनों सोसाइटी में बिजली के प्रीपेड कनैक्शन मीटर लगे हुए हैं। प्रीपेड कनैक्शन के तहत पेमेंट कलैक्शन के लिए दो कंपनियों जीएलएल और स्काई वंडर को ठेका हुआ है।
सोसाइटी निवासियों का कहना है कि उन्होंने प्रीपेड मीटर के हिसाब से अपना पूरा बिजली का बिल की एडवांस पेमेंट की हुई है लेकिन कल उनकी बिजली कट गई। जब काफी देर तक बिजली नहीं आई तो उन्होंने बिजली निगम बात की। इस पर बिजली निगम से उन्हें पता चला कि उनकी दोनो सोसाइटी पर 75 लाख रुपए बिजली बिल के बकाया है। जबकि वह तो पेमेंट एडवांस करते हैं। बिजल निगम से 75 लाख बकाया की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस को बिल्डर के खिलाफ एक शिकायत दी है लेकिन पुलिस ने अभी इस मामले में मामला दर्ज नहीं किया है।
भूपानी थाने के एसएचओ का कहना है कि कल रात सोसाइटी वालों ने शिकायत दी थी लेकिन उन्होंने बिजली निगम के एसडीओ से बात की है। एसडीओ ने उन्हें कहा है कि सोसाइटी निवासियों को समस्या का हल निकाला जा रहा है।
आरपीएस गु्रप के डायरेक्टर राकेश गुप्ता का कहना है कि दोनों सोसाइटी में लगभग मैनटेनेंस को लेकर लगभग पौने तीन करोड़ की देनदारी है। इसके लिए सोसाइटी वालों से बार-बार कहा है लेकिन उन्होंने नहीं दिया। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द वहां की बिजली आ जाए ताकि सोसाइटी वालों को कोई परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सोसाइटी वाले चाहे तो हम उन्हें सोसाइटी हैंड ओवर करने को भी तैयार हैं।