Star khabre, Faridabad; 25th Faridabad : नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद की ओर से केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय गुजरात-हरियाणा अंतरराज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आज राजस्थान सेवा सदन में समापन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में एनआईटी विधायक सतीश फागना ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तत्पश्चात उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं को नेतृत्व विकास, सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे विषयों पर प्रशिक्षित किया जाता है।
कार्यक्रम के अन्तिम दिन प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रस्तुति पत्र और स्मृति चिन्ह दिया गया। इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान युवाओं को कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार द्वारा अलग क्षेत्र की समस्याओं और उनके निदान संबंधी जानकारी के तहत आधुनिकीकरण, मशीनीकरण, जैविक एवं प्राकृतिक खेती, एकीकृत खेती आदि की विस्तृत प्रदान की गई।
कार्यक्रम के समापन सत्र में युवाओं को प्रमाण पत्र एवं विविध प्रतियोगिताओं के एकल-ग्रुप विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने अतिथि का स्वागत किया इस अवसर पर पुरुषोत्तम सैनी, प्रताप सिंह, एमपी सिंह, करिश्मा, पुष्पेंद्र ठाकुर, विजयपाल, गायत्री, वंदना, देवानंद, सिद्धि, कविता नागर, अभिषेक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए जिला युवा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने और जीवन में अपने चुने हुए क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बनने का सुझाव दिया और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतिभागियों ने अपने भ्रमण के अनुभव को प्रेरणादायक बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की।