Star Khabre, Haryana; 30th January : सोनीपत के बरोदा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के भाई के पोते को चंडीगढ़ पुलिस ने हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अमित कुमार है। वह रोहतक के गांव खड़वाली का रहने वाला है। उसके पास से 201 ग्राम हेरोइन मिली है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देर रात सब इंस्पेक्टर मेजर सिंह के साथ कांस्टेबल नरेश कुमार, सुनील और राजेश कुमार के साथ सेक्टर-39 डी स्लीप रोड के पास से पैदल गश्त करते हुए जीरी मंडी चौक की तरफ जा रहे थे। इस बीच एक युवक सेक्टर-56 की तरफ से मुख्य सड़क क्रॉस कर सेक्टर-39 की तरफ पैदल जा रहा था।
उसने पुलिस को देखकर रास्ता बदला और पीछे की तरफ तेज चाल में चलने लगा। इस पर पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। इसके पहले अमित ने अपनी जींस की पेंट की दाहिनी जेब से एक प्लास्टिक का लिफाफा निकालकर फेंकने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने लिफाफा उसके हाथ में ही पकड़ लिया। लिफाफे रखे पदार्थ की जांच में मिला कि उसके अंदर हेरोइन थी। उसके बाद अमित खुद को श्रीकृष्ण हुड्डा का पोता बताकर छोड़ने की सिफारिश करने लगा।
श्रीकृष्ण हुड्डा के नाम पर एमएलए हॉस्टल में कमरा बुक
पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि अमित कुमार चंडीगढ़ के सेक्टर-3 स्थित हरियाणा एमएलए हॉस्टल में कमरा नंबर-108 में ठहरा था। एमएलए हॉस्टल में कमरा भी विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के नाम पर ही बुक था। अमित ने भी पुलिस को यही बताया कि कमरा उसके दादा श्रीकृष्ण हुड्डा के नाम पर बुक था। वहां से वह किराये पर ऑटो लेकर रात में सेक्टर-56 में आया था।
विधायक बोले- पकड़े गए युवक से मेरा कोई लेना देना नहीं
कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा का कहना है कि आरोपी उसके गांव का रहने वाला है, लेकिन उसके साथ कोई लेना देना नहीं है। यदि उसने मेरा नाम लिया है तो डर से या फिर पुलिस से बचने के लिए लिया होगा। वह कभी भी गलत कार्य करने वाले का साथ नहीं देता।