Star Khabre, Faridabad; 6th September : सेक्टर-12 में आयोजित भाजपा की गति-प्रगति रैली में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फरीदाबाद युवा स लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सुमित गौड़ के नेतृत्व में युवाओं ने काले झंडे दिखाए और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान कांग्रेस के युवाओं ने रैली स्थल पर जाने का भी प्रयास भी किया परंतु कड़ी पुलिस सुरक्षा के चलते उन्हें रोक दिया गया।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी प्रतिभा रघुवंशी मुख्य रुप से मौजूद थी। उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए सुमित गौड़ व रिंकू चंदीला ने संयुक्त रुप से कहा कि गति-प्रगति रैली पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है और जिस प्रकार से फरीदाबाद के लोगों को प्रधानमंत्री से बड़ी परियोजना की घोषणा की उम्मीद थी, ऐसा कुछ नहीं हुआ, उन्होंनें केवल लोगों को विकास का झुनझुना थमा दिया। उन्होंने कहा कि मैट्रो रेल परियोजना का शुभारम्भ कांग्रेस शासन के दौरान हो चुका था। लेकिन भाजपा के नेता इस के बारे जानते हुए भी कोरी वाह-वाही लूटने से बाज नही आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपाईयों ने इस रैली को लेकर माहौल बनाया था, आज यह रैली जिलास्तरीय रैली साबित हुई, इसमें जनता जबरदस्ती की बुलाई हुई थी और इस रैली के नाम पर पिछले कई दिनों से जनता को परेशान किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि बदरपुर-फरीदाबाद मैट्रो परियोजना का कार्य चार माह पूर्व ही पूरा हो चुका था, लेकिन प्रधानमंत्री से इसका शुभारम्भ करवाने का समय न मिल पाने से फरीदाबाद की जनता को तो परेशानी का सामना करना ही पडा और मैट्रो को भी करोड़ों रूपये का घाटा झेलना पडा है, क्योंकि फरीदाबाद से लगभग दो लाख लोग रोजाना दिल्ली आते जाते हैं। लेकिन सत्ता के मद मे चूर भाजपा को आम लोगो का दुख दिखाई नही देता उन्हे तो सिर्फ दिखावे की राजनीति करने का अवसर चाहिए होता है। इस अवसर पर प्रतिभा रघुवंशी ने कहा कि चुनावो से पूर्व किये गए अपने वायदो से भाजपा भाग रही हैं। आज स्वयं प्रधानमंत्री विदेशी दौरो पर ज्यादा और अपने देश मे कम दिखाई देते हैं। उन्हे अपने देशवासियों के दुख दर्द से कोई लेना देना नही है। इस अवसर पर राजीव गांधी बिग्रेड के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, युवा कांग्रेसी नेता नरेश गोदारा, धारा चपराना, प्रदीप लोहिया, चंकी शर्मा, आकाश पंडित, अजय शर्मा, आकाश लाम्बा, मयंक गोयल, नरेश शर्मा, डा सौरभ शर्मा सहित अनेकों युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।