Star Khabre, Faridabad; 12th July : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा नियम 134ए पर दिए गए आदेशों का पालन नहीं किए जाने के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट के जस्टिस राजन गुप्ता ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव पी के दास शिक्षा निदेशक पी सी मीणा निजी स्कूल एसोसिएशन, कई जिलों के निजी स्कूल प्रबंधकों जिला शिक्षा अधिकारी आदि को 3 अगस्त के लिए नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने हाईकोर्ट के इस आदेश की सरहाना करते हुए कहा है कि जो काम हरियाणा सरकार को करना चाहिए उसके लिए न्याय पालिका का सहारा लिया जा रहा है। मंच के प्रदेश महासचिव कै लाश शर्मा ने बताया है कि मंच ने निर्णय लिया है कि मंच भी दायर की गई अवमानना याचिका में पार्टी बनने की कोशिश करेगा जिसमें फरीदाबाद जिले में भी जिला प्रशासन व निजी स्कूलों की आपसी सांठ-गांठ के तहत जिन पात्र विधार्थियों को शिक्षा सत्र 2015-16 व शिक्षा सत्र 2016-17 में 134ए के तहत दाखिला नहीं दिया गया है उनकी शिकायत लेकर याचिका में शामिल कर फरीदाबाद जिले के शिक्षा अधिकारियों व दाखिला न देने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करेगा। मंच के जिलाध्यक्ष एडवोकेट शिवकुमार जोशी ने बताया है कि जिन पात्र छात्रों को 134ए के तहत दाखिला नहीं मिला है उनके अभिभावकों की एक बैठक रविवार 17 जुलाई को सांय 6 बजे टाऊन पार्क में बुलाई है। अभिभावक अपने साथ सभी दस्तावेज साथ लेकर अपनी शिकायत बैठक में दर्ज करवांए।