Shikha Raghav, Faridabad; 06th January : नगर निगम चुनाव में वार्ड 17 से सर्व समाज सर्मथित प्रत्याशी विजयपाल चंदीला का शुक्रवार को एसजीएम नगर 33 फुट रोड, एसजीएम नगर बीस फुट रोड, राधे-राधे चौक, राजस्थानी झुग्गियों में जोरदार स्वागत हुआ। पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह के समक्ष एसजीएम नगर 33 फुट रोड व राजस्थानी झुग्गियों में सैंकड़ों लोगों ने विजयपाल चंदीला को समर्थन देते हुए उन्हें भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया। गणमान्य लोगों ने पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप एवं पार्षद प्रत्याशी विजयपाल चंदीला का ढ़ोल नगाड़ो और पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया। इस नुक्कड़ सभा में सभी लोगों ने प्रण लिया कि वे आगामी 8 जनवरी को उगता सूरज के निशान वाला बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएंगे। इस मौके पर भारी भीड़ से गदगद चौ. महेन्द्र प्रताप ने कहा कि आप लोगों की भारी उपस्थिति देखकर में अविभूत हुं और वार्ड 17 में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देंगे, यह उनका क्षेत्र के लोगों से वायदा है और जिस तरह से जगह जगह अपने प्रत्याशी विजयपाल चंदीला के पक्ष में जनता उमड़ रही है उससे यह साबित हो जाता है कि जनता ने विकास कार्यों के लिए प्रत्याशी विजयपाल चंदीला को नगर निगम सदन में भेजने की तैयारी कर ली है।
इस अवसर पर विजयपाल चंदीला ने कहा कि आगामी 8 तारीख को उगता सूरज के निशान का बटन दबाकर अपना स्नेह और आर्शीवाद रूपी ताकत मुझे दें ताकि मैं आपकी आकाक्षाओं पर पूरा खरा उतर सकूं। वहीं एसजीएम नगर 20 फुट रोड और राधे-राधे चौक पर विजयपाल चंदीला के पक्ष में वरिष्ठ भाजपा नेता विजय प्रताप सिंह ने वोट मांगे। एसजीएम नगर ने एक जुट होकर विजयपाल चंदीला को पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह के समक्ष अपना समर्थन दिया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मेयर सुबेदार सुमन, सुबेदार हरपाल, महेश अग्रवाल, डा. लाल सिंह, जयपाल चंदीला, नंद लाल भारती, चौ. रविन्द्र, चौ. हरिचन्द, विरेन्द्र बैंसला, फोरमैन, मुन्ना लाल, भारत भूषण आर्य, शमशेर सांगवान, सुरेन्द्र दुग्गल, राव रोहताश, कमल प्रधान, मदन प्रधान, विनोद कौशिक, प्रेम चंद, अविनेष डागर, देवेन्द्र मालती सहित अनेक लोग उपस्थित थे।