Shikha Raghav, Faridabad; 06th January : वार्ड नं.20 से चुनाव चिन्ह् उगता सूरज के निशान पर चुनाव लड़ रही पंचायती उम्मीदवार रीता भड़ाना के समर्थन में पूर्व मंत्री चौ. महेन्द्र प्रताप ने दयालनगर चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए रीता भड़ाना को भारी मतों से विजयी बनाकर निगम सदन में पहुंचाने की अपील लोगों से की। चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि रीता भड़ाना आपके बीच से ही निकलकर राजनीति में आई है, इसलिए सभी माता-बहनों का यह फर्ज है कि रीता भड़ाना को भारी बहुमत से विजयी बनाएं और उनकी जीत सुनिश्चित करें। चौ. महेन्द्र प्रताप द्वारा आयोजित जनसभा में लोगों की भीड़ देखने लायक थी। बड़े, बुजुर्ग, युवा एवं महिलाएं भारी तादाद में चौ. महेन्द्र प्रताप को सुनने को उमड़ रही थी और उनके द्वारा समर्थित उम्मीदवार रीता भड़ाना को सभी ने हाथ उठाकर विजयी बनाने का आश्वासन पूर्व मंत्री को दिया। इससे पूर्व रीता भड़ाना के समर्थन में मंत्री पुत्र विजय प्रताप भी लोगों ने वोट मांग चुके हैं, जिससे उनकी तरफ माहौल एकतरफा होता नजर आ रहा है। इस मौके पर प्रत्याशी रीता भड़ाना ने अपने सम्बोधन में लोगों से कहा कि वह आप लोगों के बीच रहकर ही क्षेत्र की सेवा करेंगे और यह मेरा नैतिक धर्म है। आप लोग मुझे जितने ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाकर निगम सदन में भेजेंगे उतनी ही ताकत के साथ मैं आप लोगों के हक के लिए आवाज उठा सकूंगी। रीता भड़ाना नेदयाल नगर में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वो सदैव आमजन के हितों को साथ चलेंगी और चुनाव चिन्ह् उगता सूरज को जगमगा देगी। दयालनगर में आयोजित सभा में डा. आर एन सिंह, गजानंद तिवारी, डा. लाखन सिंह, विनोद शर्मा, पूर्व मेयर सुबेदार सुमन, नेतराम शर्मा, सुंदर भडाना, मुरारीलाल, महावीर राणा, अनिल कश्यप, परविन्द्र सिंह, इन्दु झा, मनोज झा, उमेश दूबे, विनोद यादव आदि मौजूद थे। सभा में उपस्थित सैंकड़ों महिलाओं ने उनका तहेदिल से स्वागत किया और बहन रीता भड़ाना को भारी मतों से विजयी बनाने का आशीर्वाद दिया।