Star khabre, Chandigarh; 7th February : चंडीगढ़ नगर निगम हाउस की आज शुक्रवार को जनरल मीटिंग चल रही है। इस दौरान पहले वित्त एंड अनुबंध कमेटी के लिए चुनाव हुआ। लेकिन ऐन मौके पर आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद योगेश ढींगरा ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद बागी तेवर दिखाकर नामांकन करने वाली पूनम को ही आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बना दिया। जिससे यह चुनाव निर्विरोध हो गया।
हालांकि मीटिंग में सांसद मनीष तिवारी भी पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही चुनाव की प्रक्रिया निर्विरोध संपन्न हुई तो वह वहां से निकल गए। हालांकि सदन में आम आदमी पार्टी पार्षद रामचंद्र यादव ने हंगामा किया। उनका कहना थ कि बीजेपी ने कॉलोनी वासियों से वायदा किया गया था कि उन्हें अलॉट किए मकानों के मालिकाना हक मिलेंगे। लेकिन संसद में सारी सच्चाई सामने आ गई है। लोगों से धोखा हुआ है। वहीं, मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि कहा नगर निगम की आर्थिक हालत के मुद्दे पर वह आज शाम को गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से मीटिंग करने जा रही है।
AAP नहीं चाहती थी पार्टी में बगावत
एफ एंड सीसी कमेटी के पांच मेंबरों के लिए चयन आज होना था। इस दौरान छह पार्षदों ने आवेदन किया था। आम आदमी पार्टी से योगेश ढींगरा, सुमन और और पूनम का नाम था, जबकि भाजपा से सौरभ जोशी, जसमनप्रीत और कांग्रेस से गुरप्रीत सिंह ने नामांकन भरा था। हालांकि के AAP मेयर चुनाव हारने के बाद लीडरशिप पर सवाल उठ रहे थे। दूसरे अब दिल्ली विधानसभा चुनाव हो गए। ऐसे में चंडीगढ़ की लीडरशिप कोई बवाल नहीं चाहती थी। ऐसे में पूरी रणनीति के साथ मीटिंग से ठीक पहले ढींगरा ने नाम वापस ले लिया।
प्रेम लता बोली- चुनाव में वोट क्रॉस करने वाले अपने ही
इस मौके मेयर चुनाव हारने वाली AAP और कांग्रेस की संयुक्त उम्मीदवार रही प्रेम लता ने कहा कि चुनाव मुझे बीजेपी ने नहीं हराया। वोट क्रॉस करने वाली भी दोनों पार्टियों से अपने ही है। उन्होंने कहा कि मैं हारी नहीं हूं। प्रेम लता न गद्दार है, न गद्दार थी और न ही गद्दार होगी। किसी ने अगर मां का दूध पिया है तो आज तक यह कह दे कि प्रेम लता मेरे से यह चीज लेकर गई है । लोग 12 -12 घंटे काम करते हैं।
प्रेम लता चौबीस घंटे काम करती है। मैं हारी नहीं हूं, मैं आज जीती हुई हूं। मेरी पार्टी ने ईमानदारी से मुझे से मुझे कैंडिडेट बनाया। मैं अरविंद केजरीवाल, सन्नी आहलुवालिया, गठबंधन के नेता व सांसद मनीष तिवारी, प्रधान एचएस चक्की समेत सारे नेताओं का धन्यवाद करती हूं। जिन्होंने मेरा साथ दिया है, उनके लिए अगर मुझे जान भी गंवानी भी तो पीछे नहीं हटूंगी।
वोट किसने क्रॉस की। उसका पता लीडरशिप लगाएगी। मैं अपने एरिया सभी काम करती हूं। मैंने अब सब कुछ रब पर छोड़ दिया है। शेर मैदान में अकेले उतरते हैं। मुझे किसी के सहारे की जरूरत नहीं है। मैं अकेले चंडीगढ़ में घूमती हूं। न मैं करप्शन करती है ओर न करने दूंगी। मैं सच का साथ दूंगी। दूसरी मेयर साहिब अगर मेरे साथ गलत हुआ ।
गलत तो AAP के दो उम्मीदवारों के साथ भी हुआ। उनके हारने का मुझे दुख है। इनमें गद्दार कौन है। वह भी इन्हीं सब में से है।
News Source : DainikBhaskar