Star khabre, Chandigarh; 17th March : चंडीगढ़ में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता और समाज सेवा के लिए रूस में भी सम्मानित हो चुके नेशनल यूथ अवार्डी रोहित कुमार को थाना-31 में पड़ती हल्लोमाजरा पुलिस चौकी में 4 पुलिसकर्मियों द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें जमीन पर गिराकर डंडों से बेरहमी से मारा, जिससे उनका अंगूठा टूट गया, सिर और चेहरे पर सूजन आ गई, और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट पहुंची।
जिसके बाद परिवार वालों ने मारपीट करने वाले पुलिसवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर को शिकायत दी है। घटना के बाद रोहित को इलाज के लिए GMCH-32 ले जाया गया।
सूत्रों के मुताबिक, चौकी में मारपीट मामले में 2 एएसआई और 1 कॉन्स्टेबल पर गाज गिर सकती है। इन तीनों को जल्द लाइन हाजिर किया जा सकता है।
शिकायत दर्ज करवाने गए थे चौकी
पीड़ित रोहित ने बताया कि वह और उसका दोस्त गोबिंद शनिवार शाम हल्लोमाजरा चौकी पहुंचे थे, जहां उनकी दो परिचित लड़कियां अपने पिता के खिलाफ शारीरिक शोषण की शिकायत दर्ज कराने आई थीं।
रोहित का आरोप है कि पुलिस ने लड़कियों की मदद करने के बजाय उन्हें थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। जब रोहित और उनके दोस्त ने पुलिस से मानवता दिखाने की अपील की, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
लोगों ने भी अपने मोबाइल में बनाई वीडियो
जानकारी अनुसार, पुलिस चौकी में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें सब कैद हुआ है। इसके अलावा, वहां मौजूद लोगों ने भी अपने मोबाइल में वीडियो बनाई, जिसमें रोहित घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा दिख रहा है, जबकि पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं। रोहित और गोबिंद का आरोप है कि चौकी में मौजूद पुलिसवालों ने उनसे मारपीट की। वे नशे की हालत में थे और उन्होंने डंडों, लात-घूंसों से बुरी तरह मारा।
News Source : DainikBhaskar