Star khabre, Chandigarh; 25th February : चंडीगढ़ प्रशासन एक बार फिर धनास पुनर्वास कॉलोनी में 10 कमर्शियल दुकानों की नीलामी करने जा रहा है। यह नीलामी 8 से 10 मार्च तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इससे पहले प्रशासन ने इसी महीने इन दुकानों की नीलामी की थी, लेकिन लीज होल्ड होने के कारण किसी भी खरीदार ने रुचि नहीं दिखाई थी।
पहली नीलामी रही थी असफल
इससे पहले प्रशासन ने फरवरी में इन दुकानों की नीलामी की थी, लेकिन लीज होल्ड होने के कारण किसी भी बोलीदाता ने रुचि नहीं दिखाई। प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार अधिक लोगों की भागीदारी होगी और दुकानों की बिक्री सफल होगी।
News Source : DainikBhaskar