Star khabre, Chandigarh; 5th May : चंडीगढ़ में दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) के डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डॉक्टर का शव एक होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस कमरे की खिड़की तोड़कर अंदर पहुंची और उसका शव बाहर निकाला। पुलिस की जांच में सामने आया है कि डॉक्टर के खिलाफ हरियाणा में रेप की एफआईआर दर्ज थी। इसमें डॉक्टर की ओर से लगाई गई एंटीसिपेट्री बेल को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। ये दस्तावेज डॉक्टर की बॉडी के पास पड़े हुए थे। मामले में इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस ने सभी दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
आंध्र प्रदेश का रहने वाले थे, 30 अप्रैल को बुक किया होटल
इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान आंध्र प्रदेश निवासी जी. वेंकटेश के रूप में हुई है। वे दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) के डॉक्टर थे। 30 अप्रैल को वे चंडीगढ़ के दड़वा स्थित होटल दीप पहुंचे थे और एक कमरा बुक करने के लिए कहा था। आईडी और मोबाइल नंबर लेने के बाद होटल प्रबंधन ने उन्हें पहली मंजिल के कमरा नंबर 102 अलॉट किया था।
रविवार को करना था चेकआउट, नहीं आए कमरे से बाहर
होटल स्टाफ के अनुसार डॉक्टर बेहद कम ही अपने कमरे से बाहर निकलते थे और किसी से ज्यादा बातचीत भी नहीं करते थे। उन्होंने शनिवार तक की पेमेंट और बिल क्लियर कर दिए थे और बताया था कि रविवार को चेकआउट करेंगे। मगर, रविवार दोपहर 12 बजे तक भी जब वह रिसेप्शन पर नहीं आए और न ही कोई कॉल या मैसेज किया, तो होटल मैनेजर खुद उनके कमरे तक गया। दरवाजा बंद और अंदर से आवाज नहीं आने पर पुलिस को सूचना दी।
खिड़की तोड़कर अंदर घुसी पुलिस, पंखे पर लटका था शव
पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की तुड़वाकर एक स्टाफ को अंदर भेजा गया, जिसने दरवाजा खोला। पुलिस अंदर पहुंची तो देखा कि डॉक्टर चादर के फंदे से पंखे से लटके हुए थे। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने कमरे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की। साथ ही जरूरी दस्तावेजों और साक्ष्यों को कब्जे में लिया। शव को जीएमएसएच-16 की मॉर्चरी में रखवाया गया है।
बल्ल्भगढ़ में रेप का केस दर्ज, पास पड़े मिले कागजात
चंडीगढ़ पुलिस को मृतक की बॉडी के पास से एक एफआईआर की कॉपी और एक खारिज बेल का दस्तावेज मिला है। इसकी जांच करने पर पता चला कि एफआईआर की कॉपी में जी. वेंकटेश को प्रतिवादी बनाया गया है। इसमें उन पर एक लड़की ने रेप का केस दर्ज कराया है। दूसरा दस्तावेज खारिज बेल का है, जिसे एंटीसिपेट्री बेल के लिए जी. वेंकटेश ने हरियाणा के फरीदाबाद कोर्ट में डाला था। मगर, कोर्ट ने एंटीसिपेट्री बेल को खारिज कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच, एम्स में कर रही संपर्क
एसएचओ इंडस्ट्रियल एरिया इंस्पेक्टर सतनाम सिंह ने बताया कि करीब ढाई बजे होटल मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी थी। पीसीआर टीम और दड़वा पुलिस चौकी के सब-इंस्पेक्टर रवदीप सिंह मौके पर पहुंचे थे। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की तोड़कर जब कमरे में झांका गया तो डॉक्टर पंखे से लटके मिले। डॉक्टर की डेडबॉडी के पास कुछ पुलिस और कोर्ट से जुड़े कागजात मिले है। इसके अलावा मोबाइल फोन भी मिला है, जो लॉक है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दिल्ली एम्स में भी संपर्क किया जा रहा है।
डॉक्टर का मोबाइल मिला, लॉक खुलवाने की तैयारी
चंडीगढ़ पुलिस ने मृतक जी. वेंकटेश का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है, मगर उसमें लॉक लगा हुआ है। पुलिस ने काफी कोशिश की, लेकिन लॉक नहीं खुला। इसके बाद पुलिस अब उस मोबाइल फोन को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा है। ताकि पता चल सके कि उन्होंने आखिरी बार किससे बात की और क्या बात की, और जब से वह चंडीगढ़ आए थे, तब से किस-किस के संपर्क में थे। पुलिस वॉट्सऐप मैसेज भी चेक करेगी, जिससे पुलिस को केस में काफी मदद मिलेगी।
News Source : DainikBhaskar