Star khabre, Chandigarh; 29th October : चंडीगढ़ में दिवाली पर पटाखों से होने वाले संभावित हादसों को देखते हुए पीजीआई और शहर के अन्य सरकारी अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। पीजीआई ने अपने एडवांस ट्रॉमा सेंटर, इमरजेंसी सेंटर और एडवांस आई सेंटर में अतिरिक्त डॉक्टरों की टीमों को तैनात किया है। साथ ही किसी भी आपात स्थिति में सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
यूटी स्वास्थ्य विभाग ने भी जीएमएसएच-16 अस्पताल की इमरजेंसी में सभी जरूरी दवाइयों और सर्जरी से संबंधित उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।
आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर
- जीएमएसएच-16: 01722782457, 01722720104, 01722752042, 01722752043
- जीएमसीएच-32: 01722665545
- पीजीआई: 01722755454, 01722756117
तीनों सिविल अस्पतालों में भी इमरजेंसी व्यवस्थाओं को चौकस रखा गया है। जीएमएसएच-16 की इमरजेंसी में एक रेजीडेंट डॉक्टर के साथ एक विशेषज्ञ की ड्यूटी लगाई गई है, जबकि सिविल अस्पतालों में ऑन कॉल विशेषज्ञों की व्यवस्था की गई है।
पीजीआई के चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रवक्ता प्रो. विपिन कौशल ने बताया कि दिवाली के मद्देनजर उपचार से पहले और बाद की सभी सुविधाओं के बारे में निर्देश जारी किए गए हैं। अस्पताल में इमरजेंसी, ट्रामा और एडवांस आई सेंटर में प्लास्टिक सर्जन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
साथ ही सभी कर्मचारियों को सुरक्षित दिवाली मनाने की अपील की गई है और आग लगने की घटनाओं को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं।
News Source : DainikBhaskar