Star khabre, Chandigarh; 14th September : साइबर ठगों ने हरियाणा के एक रिटायर्ड कर्नल को शेयर मार्केट में निवेश के बहाने 2.34 करोड़ रुपए की ठगी का शिकार बना लिया। रिटायर्ड कर्नल जगवंत सिंह बाथ सेक्टर-2 पंचकूला में रहते हैं।
उन्होंने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें व्हाट्सएप के जरिए शेयर बाजार में निवेश का मैसेज मिला। इसके बाद एक लिंक पर क्लिक कर उन्हें एक ग्रुप में जोड़ा गया, जहां ठगों ने शेयर मार्केट से जुड़ी सटीक जानकारियां देकर उनका विश्वास जीता। धीरे-धीरे निवेश के नाम पर कर्नल के अकाउंट से ठगों ने बड़ी रकम निकलवा ली।
निवेश के नाम पर लगातार ठगी
कर्नल ने बताया कि 17 जुलाई को उनके खाते से पहली बार 1 रुपए और उसके बाद 2 लाख रुपए ठगों द्वारा निकलवाए गए। इसके बाद यह सिलसिला लगातार चलता रहा। 29 अगस्त तक ठगों ने अलग-अलग खातों में कुल 2.34 करोड़ रुपए ट्रांसफर करवा लिए। ठगों ने सितंबर में कर्नल को 16 करोड़ रुपए के मुनाफे का लालच देकर और कंपनी की फीस के रूप में 61 लाख रुपए जमा करने को कहा, तभी कर्नल को संदेह हुआ और उन्होंने मामले की शिकायत साइबर पुलिस थाने में दर्ज कराई।
जांच और कार्रवाई
साइबर क्राइम पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। ठगों द्वारा इस्तेमाल किए गए लिंक, बैंक खातों और फोन नंबरों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराध के ऐसे मामलों में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है और बिना पूरी जानकारी के किसी भी लिंक या संदेश पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
News Source : DainikBhaskar