Star khabre, Chandigarh; 22nd January : चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर का चुनाव अब 30 जनवरी को होना तय है। डीसी निशांत यादव ने इस संबंध में नई नोटिफिकेशन जारी किया है। हाई कोर्ट के फैंसले के बाद डीसी को यह चुनाव करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनके नोटिफिकेशन के बाद ही आम आदमी पार्टी ने अपना मेयर दावेदार घोषित औऱ नामांकित करना था।
अब इस नोटिफिकेशन के बाद आज-कल में ही आप की पांच महिला पार्षदों (जसविंदर कौर, नेहा, सुमन देवी, प्रेम लता, और पूनम देवी) में से किसी एक का नामांकन दाखिल हो जाएगा। इस समय जिम उम्मीदवार का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है वह है जसविंदर कौर। लेकिन बाकी के उम्मीदवारों की भी दावेदारी को झुठलाया नहीं जा सकता।
नई नोटिफिकेशन के अनुसार, मेयर पद के लिए दोबारा नामांकन दाखिल किए जाएंगे, जिससे चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से नई शुरुआत करेगी। नगर निगम प्रशासन ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं।
नोटिफिकेशन में डॉ रमनीक सिंह बेदी, पार्षद को मेयर के चुनावों की मीटिंग की कमान सौंपी गई है औऱ उन्हें प्रीसाईडिंग अथॉरिटी के बतौर यह काम सुचारू रूप से करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
अब सबको है 30 तारीख का इंतजार
चंडीगढ़ के मेयर चुनाव को लेकर शहरवासियों और राजनीतिक दलों में उत्सुकता है। सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि कौन सा दल मेयर पद पर कब्जा करेगा और शहर के विकास की कमान संभालेगा।
News Source : DainikBhaskar